ETV Bharat / state

यमुनानगर में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, 13 साल पहले इंजीनियर को उतारा था मौत के घाट

यमुनानगर पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 13 साल पहले इंजीनियर की हत्या करने का आरोप है. पुलिस ने इस पर 5 हजार का इनाम घोषित कर रखा था.

Yamunanagar CIA 1 Police team caught murder accused engineer murder accused arrested in Yamunanagar
यमुनानगर में हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 2:27 PM IST

Updated : Feb 23, 2023, 4:58 PM IST

यमुनानगर में इंजीनियर की हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार.

यमुनानगर: सीआईए-1 पुलिस टीम ने 13 साल से फरार चल रहे हत्या के आरोपी को काबू किया है. आरोपी ने करीब 13 साल पहले यमुनानगर के बिलासपुर में सीमेंट के पाइप बनाने वाली BSK फैक्ट्री में इंजीनियर की हत्या कर दी थी. हरियाणा पुलिस ने उस पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. आरोपी पर साल 2009 में लकड़ी की फट्टियों से हमला कर इंजीनियर की हत्या करने का आरोप है. इस घटना में ठेकेदार भी घायल हो गया था.

यमुनानगर सीआईए-1 टीम के इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि इन दिनों पुलिस की तरफ से भगोड़ों को पकड़ने के लिए स्पेशल अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत इससे पहले भी दो भगोड़ों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अब यह तीसरा आरोपी पकड़ा गया है, जिस पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित है. गौरतलब है कि यमुनानगर के बिलासपुर एरिया में साल 2009 में उस वक्त सनसनी फैल गई थी.

जब सीमेंट के पाइप बनाने वाली बीएसके फैक्ट्री में 11 जून को फैक्ट्री का इंजीनियर राम यादव और ठेकेदार अरविंद बुरी तरह घायल मिले. जांच में सामने आया कि इंजीनियर राम यादव की मजदूर राजेश के साथ 10 जून को कहासुनी हुई थी. इस पर राजेश ने राम यादव को धमकी दी थी. 11 जून की सुबह करीब 4 बजे उसने लकड़ी की फट्टियों से राम यादव और उसके साथ सो रहे ठेकेदार अरविंद पर हमला कर दिया.

पढ़ें: सोनीपत पुलिस के हत्थे चढ़ा मोस्ट वांटेड, 10 से ज्यादा संगीन अपराधों को दिया अंजाम

इलाज के दौरान पीजीआई में राम यादव ने दम तोड़ दिया था. पुलिस ने इस संबंध में 13 जून 2009 को केस दर्ज किया था. अब करीब 13 साल बाद यमुनानगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है.

पढ़ें: गुरुग्राम में युवक की ताबड़तोड़ फायरिंग से हत्या का मामला, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

यमुनानगर में इंजीनियर की हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार.

यमुनानगर: सीआईए-1 पुलिस टीम ने 13 साल से फरार चल रहे हत्या के आरोपी को काबू किया है. आरोपी ने करीब 13 साल पहले यमुनानगर के बिलासपुर में सीमेंट के पाइप बनाने वाली BSK फैक्ट्री में इंजीनियर की हत्या कर दी थी. हरियाणा पुलिस ने उस पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. आरोपी पर साल 2009 में लकड़ी की फट्टियों से हमला कर इंजीनियर की हत्या करने का आरोप है. इस घटना में ठेकेदार भी घायल हो गया था.

यमुनानगर सीआईए-1 टीम के इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि इन दिनों पुलिस की तरफ से भगोड़ों को पकड़ने के लिए स्पेशल अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत इससे पहले भी दो भगोड़ों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अब यह तीसरा आरोपी पकड़ा गया है, जिस पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित है. गौरतलब है कि यमुनानगर के बिलासपुर एरिया में साल 2009 में उस वक्त सनसनी फैल गई थी.

जब सीमेंट के पाइप बनाने वाली बीएसके फैक्ट्री में 11 जून को फैक्ट्री का इंजीनियर राम यादव और ठेकेदार अरविंद बुरी तरह घायल मिले. जांच में सामने आया कि इंजीनियर राम यादव की मजदूर राजेश के साथ 10 जून को कहासुनी हुई थी. इस पर राजेश ने राम यादव को धमकी दी थी. 11 जून की सुबह करीब 4 बजे उसने लकड़ी की फट्टियों से राम यादव और उसके साथ सो रहे ठेकेदार अरविंद पर हमला कर दिया.

पढ़ें: सोनीपत पुलिस के हत्थे चढ़ा मोस्ट वांटेड, 10 से ज्यादा संगीन अपराधों को दिया अंजाम

इलाज के दौरान पीजीआई में राम यादव ने दम तोड़ दिया था. पुलिस ने इस संबंध में 13 जून 2009 को केस दर्ज किया था. अब करीब 13 साल बाद यमुनानगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है.

पढ़ें: गुरुग्राम में युवक की ताबड़तोड़ फायरिंग से हत्या का मामला, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

Last Updated : Feb 23, 2023, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.