ETV Bharat / state

LOCKDOWN के दौरान यमुनानगर में गरीबों को राहत, 3 महीने तक फ्री मिलेगा राशन

लॉकडाउन से गरीब लोगों की मुश्किलें बढ़ने के बाद यमुनानगर प्रशासन ने तीन महीनें तक फ्री अनाज देने का फैसला किया है. प्रशासन के पास अप्रैल महीने का अनाज आ चुका है.

Yamunanagar administration will give free ration to poor people
Yamunanagar administration will give free ration to poor people
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 4:46 PM IST

यमुनानगर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन से बेसहरा और गरीब लोगों की बढ़ती मुश्किलों को लेकर यमुनानगर प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है. इस फैसले के तहत सरकार गरीब परिवारों को तीन महीनें तक फ्री राशन देगी. लॉकडाउन के बाद गरीब मजदूरों की मुश्किलें बढ़ गई थी, जिसके बाद ये फैसला लिया गया है.

आपको बता दें कि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश अनुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रदेश सरकार ने ये फैसला लिया है. यमुनानगर के जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी राजेश आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 3 महीनें का राशन गरीब परिवारों को मुफ्त बांटा जाएगा. राशन विभाग के पास अप्रैल महीने का राशन पहुंच चुका है.

ये भी जानें- पीएम मोदी की अपील से कुम्हारों की 'चांदी', जमकर हो रही दीयों की बिक्री

उन्होंने बताया कि यमुनानगर में लगभग साढे छ लाख लाभार्थी हैं, जिन को ये स्कीम का लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत आटा और मूंग की दाल निशुल्क दी जाएगी. इसके साथ-साथ ही ये स्कीम तीन महीनें तक लागू रहेगी. इसमें से अभी अप्रैल महीने का राशन विभाग के पास आ चुका है. इसके स्कीम तहत 5 किलो आटा प्रति व्यक्ति दिया जाएगा.

इसके साथ-साथ ही खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा राशन के पैकेट तैयार करके विभिन्न संस्थाओं में रेड क्रॉस सोसाइटी को दिया जा रहा है और ये संस्थाएं लोगों को घर-घर जाकर पैकेट बांट रही हैं. रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा इन संस्थाओं के पास परिवारों की लिस्ट आ जाती है और उनके घरों में खाने के पैकेट दिए जाते हैं.

यमुनानगर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन से बेसहरा और गरीब लोगों की बढ़ती मुश्किलों को लेकर यमुनानगर प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है. इस फैसले के तहत सरकार गरीब परिवारों को तीन महीनें तक फ्री राशन देगी. लॉकडाउन के बाद गरीब मजदूरों की मुश्किलें बढ़ गई थी, जिसके बाद ये फैसला लिया गया है.

आपको बता दें कि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश अनुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रदेश सरकार ने ये फैसला लिया है. यमुनानगर के जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी राजेश आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 3 महीनें का राशन गरीब परिवारों को मुफ्त बांटा जाएगा. राशन विभाग के पास अप्रैल महीने का राशन पहुंच चुका है.

ये भी जानें- पीएम मोदी की अपील से कुम्हारों की 'चांदी', जमकर हो रही दीयों की बिक्री

उन्होंने बताया कि यमुनानगर में लगभग साढे छ लाख लाभार्थी हैं, जिन को ये स्कीम का लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत आटा और मूंग की दाल निशुल्क दी जाएगी. इसके साथ-साथ ही ये स्कीम तीन महीनें तक लागू रहेगी. इसमें से अभी अप्रैल महीने का राशन विभाग के पास आ चुका है. इसके स्कीम तहत 5 किलो आटा प्रति व्यक्ति दिया जाएगा.

इसके साथ-साथ ही खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा राशन के पैकेट तैयार करके विभिन्न संस्थाओं में रेड क्रॉस सोसाइटी को दिया जा रहा है और ये संस्थाएं लोगों को घर-घर जाकर पैकेट बांट रही हैं. रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा इन संस्थाओं के पास परिवारों की लिस्ट आ जाती है और उनके घरों में खाने के पैकेट दिए जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.