यमुनानगर: प्रदेश में मानसून कभी भी दस्तक दे सकता है. ऐसे में हर साल शहरों में पानी निकासी की समस्या बन जाती है. इस बार यमुनानगर प्रशासन ने जलभराव (Yamunanagar Water Logging) की समस्या से निपटने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर का दावा है कि इस बार बारिश होने पर शहर में जलभराव की दिक्कत नहीं होगी.
नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर का कहना है कि नगर निगम की ओर से पूर्ण इंतजाम किए गए हैं. दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. साथ ही नौ पंपसेटों का इंतजाम किया गया. कहीं भी जलभराव होने पर समस्या का तुरंत समाधान करवाया जाएगा. वहीं, उनका प्रयास रहेगा कि सड़कों की निर्माण सामग्री की टेक्नीकल जांच के लिए शहर में पूर्ण कार्यात्मक प्रयोगशाला (Fully Functional Lab) स्थापित किए जाने का प्रयास है.
ये पढे़ं- हरियाणा में मौसम: मानसून के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार, जानें कब से होगी मुसलाधार बारिश
नगर निगम की तरफ से जगाधरी में जलभराव की समस्या के लिए 0173-2242101 व यमुनानगर के लिए 0173-2250101 नंबर जारी किया गया है. यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध होगी. एक फोन करने पर निगम की टीम मौके पर पहुंचेगी और पंपसेट के माध्यम से जल निकासी करेंगी.
ये पढे़ं- Haryana Petrol Diesel Price: आज हरियाणा में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए क्या है रेट