यमुनानगर: अवैध कॉलोनियों के निर्माण पर रोक लगाने के लिए प्रदेश सरकार अब सख्त हो चुकी है. इसके लिए प्रदेश भर के जिला डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानर को निर्देश दिए गए हैं. यमुनानगर में भी जिला योजनाकार विभाग की ओर से अवैध कॉलोनियों के निर्माण पर रोक लगाने के लिए बड़े स्तर पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.
इसके साथ ही शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन,डीसी ऑफिस के साथ-साथ 23 जगह पर होर्डिंग और नोटिस लगाए गए हैं. वहीं समाचार पत्रों के जरिए भी 15 हजार पर्चे बंटवाने का लक्ष्य रखा गया है. जिला डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानर अधिकारी अमित मधोलिया ने बताया कि सरकार की तरफ से पूरे प्रदेश में ऑर्डर दिए गए हैं कि जो भी अवैध कॉलोनियां बन रही हैं, उनकी रोकथाम के लिए आम जनता को जागरूक किया जाए. जिससे जनता उन कॉलोनियों में घर नहीं खरीदे.
ये भी पढ़िए: सीएम ईमानदार हैं पर भ्रष्टाचार करने वाले सांप उनके बिस्तर में ही हैं- रामकुमार गौतम
उन्होंने कहा कि बिना किसी परमिशन के अवैध कॉलोनियां बनती हैं, जिससे सरकार को भी रेवेन्यू नहीं मिल पाता है. उन्होंने बताया कि ये भी संदेश देना है कि जो प्रॉपर्टी डीलर्स हैं, जो अवैध कॉलोनियों काटते हैं उन्हें भी रोका जाए. इसके लिए विभाग की ओर से डीसी ऑफिस, तहसील, एसडीएम ऑफिस, बीडीपीओ ऑफिस,बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और कई मुख्य चौराहों पर नोटिस बोर्ड लगा दिए हैं, जिसमें अवैध कॉलोनियों के खसरा नंबर लिखे हैं और उनकी लोकेशन भी बताई है. जिससे आम जनता वो अवैध कॉलोनियों में घर ना खरीद सकें.