ETV Bharat / state

यमुनानगर: प्लास्टिक के डिस्पोजल पर नगर निगम सख्त, काटे 4 दुकानों के चालान - यमुनानगर प्लास्टिक दुकान छापा

यमुनानगर नगर निगम ने प्लास्टिक और थर्माकोल के डिस्पोजल बेचने वाली दुकानों पर रेड की. इस दौरान टीम ने चार दुकानों के चालान काटे.

yamuna nagar mc raid
प्लास्टिक के डिस्पोजल पर यमुनानगर नगर निगम सख्त, 4 दुकानों के काटे चालान
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 2:35 PM IST

Updated : Dec 11, 2020, 7:58 PM IST

यमुनानगर: शहर से रोजाना निकलने वाले कचरे में प्लास्टिक ओर थर्माकोल के डिस्पोजल की बढ़ती मात्रा को देखते हुए नगर निगम अफसरों ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. निगम की टीमों ने रेकी कर चार दुकानों पर रेड की. जिसके बाद इन चारों दुकानों के चालान किए गए.

सबसे पहले निगम ने फर्जी ग्राहक बनाकर दुकानों पर भेजे, जिन्होंने प्लास्टिक ओर थर्माकोल के डिस्पोजल दिखते ही बाहर खड़ी टीम को इशार किया. जिसके बाद टीम ने रेड कर दुकानदारों के चालान किए. ये कार्रवाई पुराना रादौर रोड ओर खेड़ा मोहल्ला में 1-1 ओर रेलवे रोड पर 2 दुकानदारों पर हुई, जिनपर 56 हजार रुपये का जुर्माना कर डिस्पोजल की 3 पेटियां जब्त की गई.

प्लास्टिक के डिस्पोजल बेचने पर यमुनानगर नगर निगम सख्त, 4 दुकानों के काटे चालान

सीएसआई अनिल नैन ने बताया कि कमिश्नर धर्मवीर सिंह और ईओ अरुण कुमार के निर्देश पर कार्रवाई के लिए टीमें गठित की थीं. जहां भी वाहनों पर प्लास्टिक ओर थर्माकोल के डिस्पोजल लेकर जाते लोग दिखे उनका पीछा कर रोककर पूछताछ में सामान कहां से खरीदा गया, ये पता लगाया गया. जिसके बाद फर्जी दुकानदार बनकर रेड मारी गई.

ये भी पढ़िए: अनोखी सेवा: सिंघु बॉर्डर पर किसानों के लिए लगा जूतों का लंगर

इसी तरह रादौर रोड स्थित दुकान पर अशोक और खेड़ा मोहल्ला स्थित दुकान पर विनोद और रेलवे रोड स्थित दुकान पर सुनील को भेजा, जिनके इशारा मिलते ही टीमों ने रेड कर चालान की कार्रवाई की. इनमें दो पर 25-25 हजार और दो पर तीन-तीन हजार रुपये का जुर्माना किया गया. कुल 56 हजार जुर्माना कर डिस्पोजल की 3 पेटी जब्त की गई. नैन ने बताया कि जिन चार दुकानों पर कार्रवाई हुई, वो थोक विक्रेता हैं.

यमुनानगर: शहर से रोजाना निकलने वाले कचरे में प्लास्टिक ओर थर्माकोल के डिस्पोजल की बढ़ती मात्रा को देखते हुए नगर निगम अफसरों ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. निगम की टीमों ने रेकी कर चार दुकानों पर रेड की. जिसके बाद इन चारों दुकानों के चालान किए गए.

सबसे पहले निगम ने फर्जी ग्राहक बनाकर दुकानों पर भेजे, जिन्होंने प्लास्टिक ओर थर्माकोल के डिस्पोजल दिखते ही बाहर खड़ी टीम को इशार किया. जिसके बाद टीम ने रेड कर दुकानदारों के चालान किए. ये कार्रवाई पुराना रादौर रोड ओर खेड़ा मोहल्ला में 1-1 ओर रेलवे रोड पर 2 दुकानदारों पर हुई, जिनपर 56 हजार रुपये का जुर्माना कर डिस्पोजल की 3 पेटियां जब्त की गई.

प्लास्टिक के डिस्पोजल बेचने पर यमुनानगर नगर निगम सख्त, 4 दुकानों के काटे चालान

सीएसआई अनिल नैन ने बताया कि कमिश्नर धर्मवीर सिंह और ईओ अरुण कुमार के निर्देश पर कार्रवाई के लिए टीमें गठित की थीं. जहां भी वाहनों पर प्लास्टिक ओर थर्माकोल के डिस्पोजल लेकर जाते लोग दिखे उनका पीछा कर रोककर पूछताछ में सामान कहां से खरीदा गया, ये पता लगाया गया. जिसके बाद फर्जी दुकानदार बनकर रेड मारी गई.

ये भी पढ़िए: अनोखी सेवा: सिंघु बॉर्डर पर किसानों के लिए लगा जूतों का लंगर

इसी तरह रादौर रोड स्थित दुकान पर अशोक और खेड़ा मोहल्ला स्थित दुकान पर विनोद और रेलवे रोड स्थित दुकान पर सुनील को भेजा, जिनके इशारा मिलते ही टीमों ने रेड कर चालान की कार्रवाई की. इनमें दो पर 25-25 हजार और दो पर तीन-तीन हजार रुपये का जुर्माना किया गया. कुल 56 हजार जुर्माना कर डिस्पोजल की 3 पेटी जब्त की गई. नैन ने बताया कि जिन चार दुकानों पर कार्रवाई हुई, वो थोक विक्रेता हैं.

Last Updated : Dec 11, 2020, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.