यमुनानगर: दिसंबर 2012 में निर्भया के साथ हुई दरिंदगी का आज इंसाफ हो गया. दिल्ली की तिहाड़ जेल में 4 आरोपियों को फांसी दे दी गई. लंबे इंतजार के बाद हुई इस फांसी के बाद देश के लोगों में खुशी दिखाई दी.
वहीं यमुनानगर की महिलाओं ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे दोषियों को ऐसी ही सजा मिलनी चाहिए थी, लेकिन सजा मिलने में काफी देरी हुई है जबकि ऐसे मामलों में सजा का प्रावधान जल्दी होना चाहिए. यह दुनिया भर के लिए एक अच्छा संदेश है.
कई महिलाओं का कहना है कि बहुत से ऐसे मामले हैं जो कि दबकर रह जाते हैं लेकिन अगर किसी भी महिला के साथ ऐसा होता है तो उसको आवाज जरूर उठानी चाहिए. महिलाओं का कहना है कि ऐसे केस में देरी नहीं होनी चाहिए थी. देर से फांसी को लेकर कहीं ना कहीं महिलाओं में रोष भी नजर आया.
ये भी पढ़िए: पंचकूला में विदेश से लौटे 24 लोग गायब, ढूढ़ने में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम