ETV Bharat / state

यमुनानगर: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, दहेज हत्या का लगा आरोप - यमुनानगर दहेज हत्या

प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में जरा भी कमी नहीं आ रही है. ताजा मामला बुड़िया थाना क्षेत्र के गांव माली माजरा से सामने आया है. जहां एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

yamunanagar murder for dowry
yamunanagar murder for dowry
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 6:49 PM IST

यमुनानगर: बुड़िया थाना क्षेत्र के गांव माली माजरा में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई. मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच के बाद मृतका के पति समेत ससुराल पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले में अभी आरोपित फरार हैं.

शादी के बाद से ही कर रहे थे परेशान

गांव बांसेवाला निवासी हुकम चंद ने बुड़िया पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उसने अपनी लड़की 28 वर्षीय आरती की शादी गांव माली माजरा निवासी अनिल कुमार के साथ की थी. शादी के बाद से ही आरोपित उसकी लड़की को परेशान करते थे.

फोन करके बताया कि बेटी की तबीयत खराब है

उन्होंने बताया कि उसके दामाद अनिल कुमार ने उसे फोन करके कहा कि आरती की तबीयत ठीक नहीं है. ये कहते ही उसने फोन काट दिया. करीब डेढ़ घंटे बाद दोबारा से उसके मोबाइल पर फोन आया और कहा कि आरती की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें- करनाल में ईंट मारकर एक व्यक्ति की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि बेटी का शव घर के आंगन में पड़ा है और ससुराल पक्ष के लोग उसका संस्कार करने की तैयारी में हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी के साथ दामाद अनिल कुमार, पहल सिंह व सोनिया ने मारपीट कर हत्या की है.

पुलिस ने मामले की जांच के बाद तीनों आरोपितों के खिलाफ धारा-302 और 34 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पानीपत: मामा पर 7 साल की भांजी से रेप करने का आरोप

यमुनानगर: बुड़िया थाना क्षेत्र के गांव माली माजरा में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई. मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच के बाद मृतका के पति समेत ससुराल पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले में अभी आरोपित फरार हैं.

शादी के बाद से ही कर रहे थे परेशान

गांव बांसेवाला निवासी हुकम चंद ने बुड़िया पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उसने अपनी लड़की 28 वर्षीय आरती की शादी गांव माली माजरा निवासी अनिल कुमार के साथ की थी. शादी के बाद से ही आरोपित उसकी लड़की को परेशान करते थे.

फोन करके बताया कि बेटी की तबीयत खराब है

उन्होंने बताया कि उसके दामाद अनिल कुमार ने उसे फोन करके कहा कि आरती की तबीयत ठीक नहीं है. ये कहते ही उसने फोन काट दिया. करीब डेढ़ घंटे बाद दोबारा से उसके मोबाइल पर फोन आया और कहा कि आरती की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें- करनाल में ईंट मारकर एक व्यक्ति की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि बेटी का शव घर के आंगन में पड़ा है और ससुराल पक्ष के लोग उसका संस्कार करने की तैयारी में हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी के साथ दामाद अनिल कुमार, पहल सिंह व सोनिया ने मारपीट कर हत्या की है.

पुलिस ने मामले की जांच के बाद तीनों आरोपितों के खिलाफ धारा-302 और 34 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पानीपत: मामा पर 7 साल की भांजी से रेप करने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.