यमुनानगर: जिले के सदर जगाधरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि गांव के ही अशोक कुमार नाम के व्यक्ति ने उसे नगर निगम में नौकरी लगवाने का झांसा देकर बुलाया. जब महिला उसके पास पहुंची तो नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपित के दो साथियों ने भी महिला के साथ गलत काम किया. किसी तरह वह आरोपियों के चंगुल से छूट कर भागी और मामले की पुलिस को शिकायत दी.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में कुल्हाड़ी से पत्रकार पर जानलेवा हमला, गंभीर हालात में भर्ती
पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक जनवरी 2020 को यह घटना घटित हुई. महिला ने शिकायत में बताया कि उसके घर पर अशोक कुमार का आना जाना था. इस दौरान अशोक ने उसे नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया और वह उसके झांसे में आ गई. जनवरी महीने में अशोक ने दस्तावेज लेकर उसे मिलने के लिए बुलाया और जब महिला उससे मिलने गई तो आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ सुंघा दिया.
इसके बाद वे सुधबुध खो बैठी और फिर उसे किसी स्थान पर ले जाकर उसके साथ गलत काम किया. इस दौरान आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों बाबा कॉलोनी निवासी कर्मवीर और करनाल के इंद्री निवासी देशराज को भी बुलाया हुआ था. उन दोनों ने भी महिला के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद से उसे बंधक बनाकर रखा और रोजाना दुष्कर्म करते रहे.
आपको बता दें कि महिला शादीशुदा है. उसके पास दो बेटियां भी हैं और महिला के मुताबिक 14 अप्रैल को वह किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर भाग निकली. इस दौरान पता लगा कि आरोपियों ने उसे चुना भट्टी कॉलोनी में बंधक बनाकर रखा था.
वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और आगे जांच की जा रही है. वहीं सामने यह भी आ रहा है कि महिला आरोपी के साथ लिव-इन में रह रही थी.