यमुनानगर: भागीरथ कॉलोनी निवासी एक महिला को अस्पताल में हार्टअटैक होने पर लाया गया. चार दिन के बाद महिला की मौत हुई तो पोस्टमार्टम होने से पहले ही मरने वाली महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव बता दी गई.
जिसपर परिजनों ने जमकर हंगामा किया और शव को जबरन मोरर्ची से उठाने लगे. जिसे देखते हुए पुलिस को मौके पर बुला लिया गया. परिजनों ने कहा कि अस्पताल प्रशासन ने महिला की कोरोना रिपोर्ट जानकर छिपाई.
ये भी पढे़ं- 'जल्द ही सड़कों पर होंगी सौ प्रतिशत रोडवेज की बसें, पड़ोसी राज्यों के लिए शुरू होगी सेवा'
परिजनों ने कहा कि जब महिला के बीमार होने पर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. तो उसी समय उन्हें क्यों नहीं बताया गया, लेकिन जैसे ही महिला की मौत हुई उसके बाद ये बताया कि महिला कोरोना से संक्रमित थी.
परिजनों ने हंगामे के बाद शव को शव गृह से उठाने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों को समझाकर मामला शांत कर दिया और डाक्टरों की देखरेख में शव को सीधे श्मशान घाट भेज दिया.