यमुनानगर: जिले की एक युवती की दूसरी जाति के युवक से लव मैरिज के कुछ महीनों बाद अब युवती ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया है. बेटी के फैसले से पहले तो माता-पिता भी विरोध में थे, लेकिन बाद में उन्होंने बेटी की खुशी में अपनी खुशी जताते हुए शादी की सभी रस्में अदा की. बेटी को दान दहेज भी दिया. लेकिन इसके बाद भी उसे ससुराल वालों ने प्रताड़ित किया.
युवती का आरोप है कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति ने अप्राकृतिक संबंध बनाए, देवर ने अश्लील हरकतें की और अन्य ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित किया. आखिर में परेशान होकर महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई.
ये भी पढ़े- गुरुग्राम: युवक को कमरे में बंद करके दो लड़के-लड़की ने बेरहमी से पीटा
विवाहिता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पिता आर्मी में हैं. उसने 17 सितंबर 2020 को पंजाब के सन्नी से प्रेम विवाह किया था. तब उसके परिवार के लोग राजी नहीं थे. बाद में उसके परिवार के लोग भी राजी हो गए थे और शादी की सभी रस्में अदा की थी.
तब मायके वालों ने काफी दान दहेज दिया था. लेकिन शादी के बाद उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. उसके पिता ने फर्नीचर के लिए तीन लाख रुपए दिए थे.
उसके साथ ससुराल में मारपीट भी हुई. उसे जातिसूचक शब्द कहे जाते थे. वहीं उसका देवर उसके साथ अश्लील हरकतें करता था. उसका पति सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. वह भी अपने माता-पिता की बातों में आकर उसे प्रताड़ित करता था. उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता था. विरोध करने पर मारपीट करता था.
ये भी पढ़े- गुरुग्रामः सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई, नौकरी के लिए होटल बुलाकर बनाया हवस का शिकार
ससुराल वाले दस लाख रुपए की मांग कर रहे हैं. वह अपने पति के साथ अलग से रहने लग गई थी. लेकिन एक दिन उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया. उसने अपने माता-पिता को फोन कर बुलाया. वे उसे घर लेकर आए. उसके ससुराल वाले उसे धमकी देते हैं कि उनकी ऊपर तक पहुंच है, इसलिए पुलिस भी उनका कुछ नहीं कर सकती.
विवाहिता की शिकायत पर गांधी नगर थाना पुलिस ने उसके पति सन्नी और ससुराल वालों के खिलाफ धारा-323, 498 ए, 354, 377, 406, 506, 34 और एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज किया है.