यमुनानगर: एक शादीशुदा महिला ने 17-17 साल के दो नाबालिगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. घटना 12 सितंबर की है. पुलिस ने पहले तो महिला की शिकायत दर्ज नहीं की, लेकिन वो एसपी तक पहुंच गई, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. महिला का आरोप है कि उस पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है.
कैंप निवासी महिला ने एसपी को दी शिकायत में कहा कि उसके पति मजदूरी करने के लिए गए हुए थे. वो घर पर अकेली थी, तभी दो लड़के घर में घुस आए और उसे पकड़ लिया. वो भागने लगी तो एक ने उसे स्टोर में बंद कर दिया और उसका सिर दीवार में दे मारा. इसके बाद दोनों ने उसके साथ रेप किया.
इसके बाद वे उसे धमकी देकर गए कि अगर किसी को बताया तो वे जान से मार देंगे. उसने अपने पति को फोन पर ये बात बताई. तब उन्होंने शिकायत महिला थाने में दी थी. वहां पर पुलिस उन पर समझौते का दबाव बनाने लगी और कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद वो एसपी कमलदीप गोयल के सामने पेश हुई.
ये भी पढ़ें:-सिरसा: विजिलेंस ने दो रोडवेज कर्मचारियों को रिश्वत लेते पकड़ा
महिला ने पूरा वाकया एसपी को बताया. इसके बाद एसपी ने तत्काल एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए. महिला थाना पुलिस ने अब अलग-अलग धाराओं में दोनों नाबालिग लड़कों पर मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस जांच में जुट गई है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.