यमुनानगर: बिलासपुर रोड के गांव राजपुर के पास एक ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को पीछे से टक्कर मार दी. दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, जबकि चिकित्सकों ने व्यक्ति को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया.
राहगीरों ने ट्रक चालक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो ट्रक छोड़कर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार राजपुर गांव निवासी सुनीत अपनी पत्नी के साथ बाइक से बराड़ा जा रहा था. सुनीत की पत्नी के पिता का कई दिन पहले ऑपरेशन हुआ था, वो उनका हाल जानने जा रहे थे.
जैसे ही वो गांव से बाहर निकले तो, साढौरा-दोसड़का की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायलों को राहगीर साढौरा के अस्पताल ले गए. चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत देखकर यमुनानगर अस्पताल में रेफर कर दिया, लेकिन बीच रास्ते में ही महिला की मौत हो गई, जबकि व्यक्ति को जिला अस्पताल से पीजीआई रेफर कर दिया.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को अपने कब्जे में लिया और चालक की तलाश शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया है. साढौरा-दोसड़का रोड पर अक्सर ओवरस्पीड की वजह से हाथ से होते रहते हैं. ये हादसा भी तेज गति की वजह से हुआ है. ट्रक बड़ी तेजी से बाइक सवार को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया था. फिलहाल आरोपी ट्रक चालक फरार है. पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.