यमुनानगर: पिछले 24 घंटे में बारिश से यमुना का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे यमुना नदी एक बार फिर उफान पर है.
हथिनी कुंड बैराज से यमुना में दिल्ली की तरफ जाने वाले पानी की रफ्तार 1 लाख 43 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा गया है. ये पानी 72 घंटों के भीतर दिल्ली के निचले इलाकों के लिए मुसीबतें खड़ी कर सकता है. जिला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए अलर्ट जारी कर दिया है. उत्तरी क्षेत्रों में अगर बारिश बढ़ती है तो ये जलस्तर और भी बढ़ सकता है.
यमुना के लगातार बढ़ रहे जलस्तर को लेकर हथिनी कुंड बैराज से सटे और यमुना के निचले इलाकों में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. हथिनी कुंड बैराज में 1 लाख 43 हजार क्यूसिक पानी मापा गया. यमुना से सटे और निचले इलाकों में ढोल से मुनादी करवाई जा रही है. गांव के सरपंचों को मैसेज भेजे जा रहे हैं. 15 जून से ही फ्लड कंट्रोल रूम स्थापित है.