ETV Bharat / state

यमुनानगर: दो पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड पर रिश्वत मांगने के आरोप, विजिलेंस ने पकड़ा - यमुनानगर रिश्वतखोर पुलिसकर्मी

यमुनानगर में दो पुलिसकर्मियों और एक होमगार्ड पर दो लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप लगे हैं. एक लड़के को मारपीट के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उसके परिजनों से ये रिश्वत मांगी जा रही थी.

yamunanagar policeman caught taking bribe
yamunanagar policeman caught taking bribe
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 10:04 AM IST

Updated : Dec 24, 2020, 3:24 PM IST

यमुनानगर: सरकार चाहे जितने भी भ्रष्टाचार मुक्त होने के दावे कर ले, लेकिन आए दिन किसी न किसी अधिकारी या कर्मचारी का ऐसा चेहरा सामने आता रहता है जो भ्रष्ट होता है. ताजा मामला सामने आया है यमुनानगर से जहां गांधीनगर थाना प्रभारी अनिल राणा, हमीदा चौकी इंचार्ज शमशेर सिंह और होमगार्ड बृजपाल पर दो लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगा है.

दरअसल, हमीदा निवासी महिला ने विजिलेंस टीम को शिकायत दी थी. महिला के अनुसार करीब 10 दिन पहले कैंप इलाके में कोई झगड़ा हुआ था और इस केस में महिला के बेटे करण को पुलिस फंसाने की धमकी दे रही थी जबकि उसका बेटा वहां मौजूद भी नहीं था.

दो पुलिसकर्मियों और एक होमगार्ड पर रिश्वत मांगने के लगे आरोप, विजिलेंस ने पकड़ा

तब होमगार्ड बृजपाल खुद को सीआईए स्टाफ से बता रहा था और लगातार महिला से रिश्वत की मांग कर रहा था. महिला ने बताया कि बृजपाल उसके घर पहुंचा था और उसके सामने ही हमीदा चौकी इंचार्ज और गांधीनगर थाना प्रभारी से भी बातचीत की थी.

ये भी पढ़ें- पानीपत में शराब ठेके के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

उसके बाद लगातार फोन पर भी महिला से रिश्वत मांगी जा रही थी. जब महिला ने विजिलेंस से संपर्क किया और एक लाख रुपये देने की बात की तो होमगार्ड उसके घर पहुंचा, लेकिन उसने एक लाख रुपये लेने से मना कर दिया और दो लाख की ही मांग करने लगा. वहां से उसे विजिलेंस टीम ने दबोच लिया और पूछताछ के लिए ले गई.

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जांच फिलहाल विजिलेंस कर रही है. गांधीनगर थाना प्रभारी अनिल राणा, हमीदा चौकी इंचार्ज शमशेर सिंह ड्यूटी से गैरहाजिर हैं. उन्हें लाइन हाजिर किया गया है. दूसरी तरफ महिला का ये भी कहना है कि विजिलेंस की इस रेड के बाद भी उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के युवा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

यमुनानगर: सरकार चाहे जितने भी भ्रष्टाचार मुक्त होने के दावे कर ले, लेकिन आए दिन किसी न किसी अधिकारी या कर्मचारी का ऐसा चेहरा सामने आता रहता है जो भ्रष्ट होता है. ताजा मामला सामने आया है यमुनानगर से जहां गांधीनगर थाना प्रभारी अनिल राणा, हमीदा चौकी इंचार्ज शमशेर सिंह और होमगार्ड बृजपाल पर दो लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगा है.

दरअसल, हमीदा निवासी महिला ने विजिलेंस टीम को शिकायत दी थी. महिला के अनुसार करीब 10 दिन पहले कैंप इलाके में कोई झगड़ा हुआ था और इस केस में महिला के बेटे करण को पुलिस फंसाने की धमकी दे रही थी जबकि उसका बेटा वहां मौजूद भी नहीं था.

दो पुलिसकर्मियों और एक होमगार्ड पर रिश्वत मांगने के लगे आरोप, विजिलेंस ने पकड़ा

तब होमगार्ड बृजपाल खुद को सीआईए स्टाफ से बता रहा था और लगातार महिला से रिश्वत की मांग कर रहा था. महिला ने बताया कि बृजपाल उसके घर पहुंचा था और उसके सामने ही हमीदा चौकी इंचार्ज और गांधीनगर थाना प्रभारी से भी बातचीत की थी.

ये भी पढ़ें- पानीपत में शराब ठेके के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

उसके बाद लगातार फोन पर भी महिला से रिश्वत मांगी जा रही थी. जब महिला ने विजिलेंस से संपर्क किया और एक लाख रुपये देने की बात की तो होमगार्ड उसके घर पहुंचा, लेकिन उसने एक लाख रुपये लेने से मना कर दिया और दो लाख की ही मांग करने लगा. वहां से उसे विजिलेंस टीम ने दबोच लिया और पूछताछ के लिए ले गई.

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जांच फिलहाल विजिलेंस कर रही है. गांधीनगर थाना प्रभारी अनिल राणा, हमीदा चौकी इंचार्ज शमशेर सिंह ड्यूटी से गैरहाजिर हैं. उन्हें लाइन हाजिर किया गया है. दूसरी तरफ महिला का ये भी कहना है कि विजिलेंस की इस रेड के बाद भी उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के युवा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

Last Updated : Dec 24, 2020, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.