ETV Bharat / state

यमुनानगर में तेंदुआ शावक की मौत, सड़क क्रॉस करते वक्त वाहन ने रौंदा - वाहन तेंदुए शावक कुचला

Vehicle Crushed Leopard Yamunanagar: यमुनानगर में तेंदुआ शावक की मौत का मामला सामने आया है. खबर है कि रोड क्रॉस करते वक्त किसी वाहन ने उसे रौंद दिया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. मनभरावाला गांव यमुनानगर के पास ये हादसा हुआ है.

Vehicle Crushed Leopard Yamunanagar
Vehicle Crushed Leopard Yamunanagar
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 28, 2023, 10:38 AM IST

यमुनानगर: वीरवार को हरियाणा जिले के यमुनानगर में तेंदुए के शावक की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि तेंदुआ शावक देवधर बुढ़िया रोड पर सड़क क्रॉस कर रहा था. घना कोहरा होने के चलते वो दिखाई नहीं दिया और किसी वाहन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी वन्य प्राणी विभाग की टीम को दी.

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शावक के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी. खबर है कि मनभरावाला गांव यमुनानगर के पास ये हादसा हुआ है. ग्रामीणों का दावा है कि शावक के साथ उसकी मां भी थी. दोनों ही सड़क क्रॉस कर रहे थे. अचानक शावक किसी वाहन की चपेट में आ गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

अब ग्रामीणों में डर बना हुआ है कि कहीं उसकी मां ग्रामीणों पर हमला ना कर दे. वन्य प्राणी विभाग के निरीक्षक जसविंदर नेहरा ने बताया कि डॉक्टरों की देखरेख में मृत जानवर का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. जिसके बाद मौत की असली वजह का पता चल जाएगा. उन्होंने बताया कि जिस इलाके में इस शावक की मौत हुई है. वहां तेंदुए की चहलकदमी कम ही देखी जाती है.

उन्होंने कहा कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि शावक के साथ उसकी मां भी थी. पुलिस को भी इसकी जानकारी दे दी गई है. जो मामले की जांच कर रही है. जांच अधिकारी के मुताबिक घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को चेक किया जा रहा है, ताकि वाहन और उसके चालक के बारे में कुछ पता लगाया जा सके.

ये भी पढ़ें- 1000 सीसीटीवी खंगाल पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, पैसों के लिए चायवाले का हुआ था मर्डर

ये भी पढ़ें : रोहतक में बेखौफ बदमाश, पिस्टल लेकर महिला को घर के बाहर से दी धमकी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

यमुनानगर: वीरवार को हरियाणा जिले के यमुनानगर में तेंदुए के शावक की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि तेंदुआ शावक देवधर बुढ़िया रोड पर सड़क क्रॉस कर रहा था. घना कोहरा होने के चलते वो दिखाई नहीं दिया और किसी वाहन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी वन्य प्राणी विभाग की टीम को दी.

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शावक के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी. खबर है कि मनभरावाला गांव यमुनानगर के पास ये हादसा हुआ है. ग्रामीणों का दावा है कि शावक के साथ उसकी मां भी थी. दोनों ही सड़क क्रॉस कर रहे थे. अचानक शावक किसी वाहन की चपेट में आ गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

अब ग्रामीणों में डर बना हुआ है कि कहीं उसकी मां ग्रामीणों पर हमला ना कर दे. वन्य प्राणी विभाग के निरीक्षक जसविंदर नेहरा ने बताया कि डॉक्टरों की देखरेख में मृत जानवर का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. जिसके बाद मौत की असली वजह का पता चल जाएगा. उन्होंने बताया कि जिस इलाके में इस शावक की मौत हुई है. वहां तेंदुए की चहलकदमी कम ही देखी जाती है.

उन्होंने कहा कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि शावक के साथ उसकी मां भी थी. पुलिस को भी इसकी जानकारी दे दी गई है. जो मामले की जांच कर रही है. जांच अधिकारी के मुताबिक घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को चेक किया जा रहा है, ताकि वाहन और उसके चालक के बारे में कुछ पता लगाया जा सके.

ये भी पढ़ें- 1000 सीसीटीवी खंगाल पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, पैसों के लिए चायवाले का हुआ था मर्डर

ये भी पढ़ें : रोहतक में बेखौफ बदमाश, पिस्टल लेकर महिला को घर के बाहर से दी धमकी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.