यमुनानगर: जिले के पासरा गांव में अंबाला-सहारनपुर मार्ग पर शनिवार को अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर क्लीनिक में जा घुसा. बताया जा रहा है कि ट्रॉली में ओवरलोड रेत भरा हुआ था. जिसके चलते ये हादसा हुआ.
बताया जा रहा है कि जिस समय ये ट्रैक्टर-ट्रॉली क्लीनिक में घुसा. उस समय क्लीनिक में 3 मरीज भी मौजूद थे,लेकिन गनीमत रही कि किसी का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. हालांकि क्लीनिक के बाहर खड़ी एक एक्टिवा ट्रैक्टर के नीचे दब गई और काफी नुकसान हो गया.
क्लीनिक मालिक डॉ. कुशल पाल ने बताया कि ये ट्रैक्टर सहारनपुर की तरफ से आ रहा था. इसपर ड्राइवर के साथ तीन से चार महिलाएं भी बैठी हुई थी. जब ये ट्रैक्टर यहां से गुजर रहा था. तभी ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ गया और ट्रैक्टर क्लीनिक में जा घुसा. जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की.
बता दें कि, अंबाला - सहारनपुर मार्ग पर आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं. क्योंकि इस रोड पर रोजाना ओवरलोड ट्रक या ट्रैक्टर-ट्राली चलते रहते हैं. जिस वजह से कभी कभी वो अनियंत्रित हो जाते हैं. हालांकि प्रशासन इस ओवरलोडिंग पर लगाम लगाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: स्वामित्व योजना: झज्जर जिले के 3 लाभार्थियों से PM करेंगे संवाद