यमुनानगर: पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने सभी थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज और अपराध शाखा इंचार्जो को अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त आदेश दिए हैं. इन्हीं आदेशों के तहत तुरंत कार्रवाई करते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.
सेल के इंचार्ज उप निरीक्षक रमेश राणा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दो शातिर चोर चोरी की मोटर साइकिल पर कलानौर बॉर्डर होते हुए उत्तर प्रदेश जाएंगे. इस सूचना पर एक टीम का गठन किया गया. टीम ने कलानौर पर नाकाबंदी शुरू की. कुछ देर बाद दोनों चोर आते दिखाई दिए, जिन्हें रोककर पूछताछ की गई तो उनके कब्जे से थाना सदर यमुनानगर क्षेत्र से हुई चोरी की एक बाइक बरामद की गई.
ये भी पढ़िए: जींद: छेड़छाड़ का विरोध करने पर की थी युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
चोरों ने दो चोरी की वारदातों को कबूला
जब टीम ने सख्ती से पूछताछ की तो दोनों चोरों ने थाना सदर यमुनानगर क्षेत्र से हुई दुकान की चोरी को भी कबूला लिया. चोरों से चोरी की एक बाइक और दुकान से चोरी हुआ लोहे का सामान भी बरामद किया गया है. वहीं आरोपियों की पहचान गांव शादीपुर निवासी उज्जवल उर्फ गंजा पुत्र पृथ्वी सिंह और अंकित पुत्र रामेश्वर के रूप में हुई है.