यमुनानगर: जोगेंद्र नगर (jogendra nagar yamunanagar) में उस वक्त हंगामा हो गया जब आरोपी को पकड़ने आए पुलिस के जवानों को आरोपी के परिजनों ने बंधक बना लिया. आरोपी के परिजनों ने एएसआई और उसके साथी को बंधक (Two policemen held hostage) बना लिया. जबकि दो पुलिसकर्मी जान बचाकर छत के रास्ते से भाग गए. इसके बाद कॉलोनी में जमकर हंगामा हुआ.
इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत करवाकर अपने साथियों को छुड़वाया. दरअसल यमुनानगर पुलिस के चार जवान किसी केस के आरोपी को पकड़ने के लिए जोगेंद्र नगर अपनी गाड़ी में पहुंचे. जब पुलिस कर्मचारियों ने आरोपी को हिरासत में लेना चाहा तो आरोपी के परिजनों ने दो पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया, जबकि दो पुलिसकर्मी छत के रास्ते से भागने में कामयाब हो गए.
जिस घर में पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंची थी. उस घर में रह रही महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मचारी उनके घर में बिना दरवाजा खटखटाए घुस आए. उस समय वो कमरे में कपड़े बदल रही थी. पुलिस कर्मचारी सीधे कमरे में आ गए. जिसके बाद उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को बंधक बना लिया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में दो बहनों पर किया एसिड अटैक, एक की हालत गंभीर
जब थाना पुलिस को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने मौके पर आकर परिजनों को शांत करवाया और अपने साथियों को छुड़वाया. इस मामले में पुलिस कर्मचारियों का कहना है कि वो पुलिस की कर्मचारी वर्दी में थे. घर के अंदर दाखिल होने पर परिजनों ने उन्हें कमरे स्वयं दिखाए और उस बात का पुलिस के पास वीडियो भी मौजूद है. पुलिसकर्मियों ने कहा कि जैसे वो चेक करने के लिए कमरे में गए तो उन्हें बंधक बना लिया गया और उनके साथ अभद्रता की गई.