यमुनानगर: दामला इलाके से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं हादसे के बाद आरोपित चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में मरने वाले दोनों लोग मूल रूप से उत्तरप्रदेश के सहारनपुर के गांव डबकौला के रहने वाले थे. इनकी पहचान 37 वर्षीय मिंटू और बानोखेड़ी निवासी 18 वर्षीय मोहित के रूप में हुई है और ये दोनों यमुनानगर के कम्मोमाजरी में रहते थे.
मृतक मोहित के भाई रोहित ने बताया कि शुक्रवार की शाम को काम से लौटने के बाद मिंटू और मोहित बाइक पर रादौर गए थे. वहां से लौटते समय जब वो दामला के नजदीक पहुंचे, तो उन्हें किसी वाहन ने कुचल दिया. मृतक मिंटू शादीशुदा है और उसके चार बच्चे हैं.
रोहित ने बताया कि वो परिवार सहित करीब 15 सालों से यमुनानगर में रह रहे हैं और अभी कुछ दिन पहले ही मोहित को भी प्लाइवुड फैक्ट्री में काम मिल गया था. वहीं मिंटू भी लंबे समय से यहीं पर प्लाइवुड फैक्ट्री में काम कर रहा था. जांच अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपित चालक की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़िए: नूंह: सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत