यमुनानगर: जैविक खेती के लिए प्रेरित करने के मकसद से नीलिमा और ममता ने दिल्ली से 31 मार्च को मैराथन शुरू की थी. जिसके बाद शनिवार को दोनों यमुनानगर में करेड़ा खुर्द ऑर्गेनिक कृषि फार्म पहुंचीं. उनकी इस पहल के लिए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया.
दिल्ली से यमुनानगर आते वक्त पूरे रास्ते में दोनों युवतियां किसानों से बातचीत करते हुए आईं. इस दौरान उन्होंने किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए जागरूक किया और कीटनाशक खेती से हो रही बीमारियों के बारे में भी बताया.
ये भी पढ़िए: अच्छी खबर: शहरों में खेती वाली जमीन पर नहीं लगेगा प्रॉपर्टी टैक्स
दिल्ली से मैराथन शुरू कर यमुनानगर पहुंचीं नीलिमा ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि दिल्ली में इतने बड़े स्तर पर कोई ऑर्गेनिक फार्मिंग कर रहा है. दिल्ली से दौड़ते हुए यमुनानगर की ओर आते हुए रास्ते में पढ़ते खेतों में कई किसान मिले वो भी ऑर्गेनिक फार्मिंग करना चाहते हैं, लेकिन लागत, समय और जानकारी का अभाव ही उन्हें ऑर्गेनिक फार्मिंग से दूर रखे हुए है.