यमुनानगर: यमुनानगर में नशे का व्यापार बढ़ता जा रहा है, जिसे रोकने की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक ने एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को दी है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए टीम ने 20 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को धर दबोचा है.
टीम इंचार्ज ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक बाड़ी माजरा के पास नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टीम ने मौके पर जाकर युवक को गिरफ्तार किया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 8 ग्राम स्मैक बरामद हुई.
नशीले पदार्थ के साथ दो युवक गिरफ्तार
वही दूसरी ओर टीम को सूचना मिली कि शांति कॉलोनी में एक युवक नशीले पदार्थ बेच रहा है. वहां भी टीम ने रेड की और जब युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई. दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद में इंस्पेक्टर के परिवार पर लाठी-डंडों से हमला, हथियार के बल पर नकदी और गहने लूटे
पकड़े गए आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के रानीपुर माजरा निवासी रोहित उर्फ काला और हरियाणा के पानीपत जिला के जलालपुर गांव निवासी जावेद के रूप में हुई है. दोनों ही आरोपी यमुनानगर इलाके में रह कर नशा तस्करी कर रहे थे.