यमुनानगर: सीआईए-1 की टीम ने शनिवार को दो अलग-अलग मामलों में 600 नशीले कैप्सूल और 16 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें रिमांड पर लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों के तार उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए हैं. सीआईए-1 के इंचार्ज राकेश मटोरिया ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा लेकर उत्तर प्रदेश की तरफ जाएगा जिसके चलते टीम का गठन किया गया और बाड़ी माजरा पुल पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की गई.
कुछ देर बाद एक व्यक्ति आया जिसे हिरासत में लिया गया और ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार को मौके पर बुलाया गया. पकड़ी गई प्रतिबंधित दवाइयों की पहचान की तो लोमोटिल के 600 कैप्सूल बरामद हुए जिनको लाने ले जाने पर प्रतिबंध है और बिना विभागीय रिकॉर्ड के रखा भी नहीं जा सकता.
ये भी पढ़ें- 50 हजार रुपये का ईनामी बदमाश पलवल से गिरफ्तार, पुलिस को दो महीने से थी तलाश
पूछताछ में आरोपी की पहचान कलावड़ गांव निवासी मुकेश के रूप में हुई. इंचार्ज ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह उत्तर प्रदेश के सरसावा के पास से यह लेकर आता है. अब टीम अगले तस्कर को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है.
वहीं दूसरी तरफ गुप्त सूचना मिली थी कि बाइपास पुल विजय कॉलोनी के पास एक शख्स नशीले पदार्थ लेकर घूम रहा है. सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया और वहां जाकर व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 16 ग्राम स्मैक बरामद हुई.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर के साढौरा में एक व्यक्ति को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी
पूछताछ में इसकी पहचान चांदपुर कॉलोनी निवासी मुस्तकीम के रूप में हुई. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे रिमांड पर लिया गया है. इंचार्ज ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह उत्तर प्रदेश के गंगोह से नशीले पदार्थ लेकर आता है.
टीम इंचार्ज ने बताया कि दोनों ही पकड़े गए आरोपियों के बारे में लंबे समय से नशीले पदार्थ बेचने की सूचना मिल रही थी और दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश से लाकर शहर में नशीले पदार्थ भेजते हैं. दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: नशे में धुत शख्स ने दी प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार