यमुनानगर: कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने यात्रियों की सुविधा के लिए 200 ट्रेनें चलाई हैं, लेकिन यमुनानगर के आरक्षण केंद्र पर टिकट रिजर्वेशन के लिए नहीं बल्कि टिकट कैंसिल करवाने वालों की लंबी लाइनें लग रही हैं. बता दें कि, यमुमानगर रेलवे स्टेशन पर सिर्फ दो ही ट्रेनों का ठहराव है.
इसलिए लोग करवा रहे है टिकट कैंसिल
लॉकडाउन के कारण ट्रेनें बंद कर दी गई थीं. जिसके कारण लोग सफर नहीं कर पाए और उनकी टिकट की तारीख निकल गई. आरक्षण केंद्र बंद होने के कारण लोग टिकट कैंसिल नहीं करवा पाए थे. अब जब रेलवे ने 25 मई से टिकट कैंसिलेशन की सुविधा शुरू कर दी है तो लोग जमकर टिकट कैंसिल करवा कर पैसे वापस ले रहे हैं. 25 मई से अब तक रेलवे ने 26 लाख रुपये का रिफंड किया है.
टिकट कैंसिल करवाने वालो की लंबी लाइन
रेलवे स्टेशन पहुंचे लोगों का कहना है कि टिकट कैंसिल करवाने के लिए आरक्षण केंद्र पर लंबी कतार लग रही है. लोगों ने कहा कि चिलचिलाती धूप में अपनी बारी का घंटों इंतजार करना पड़ता है फिर भी नंबर नहीं आ पाता. दूसरी ओर ऐसी स्थिति में टिकट लेने वाले को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि बिहार जाने के लिए टिकट लेने आए थे. भीड़ होने के कारण परेशानी हो रही है.
सोशल डिस्टेंस नियमों का हो रहा पालन
आरक्षण केंद्र पर सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए मौके पर आरपीएफ और जीआरपी कर्मचारी भी तैनात हैं. आरक्षण केंद्र पर लग रही भीड़ के कारण कर्मचारियों के साथ लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: अब ESIC मेडिकल कॉलेज में होगा सिर्फ कोरोना मरीजों का इलाज