यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में एक बार फिर हनीट्रैप का मामला सामने आया है. इस बार 70 वर्षीय बुजुर्ग को तीन महिलाएं अपने जाल में फंसाना चाहती थी, लेकिन समय रहते ये मामला पुलिस तक जा पहुंचा और पुलिस ने तीनों आरोपी महिलाओं को धर दबोचा. दरअसल, यमुनानगर सिटी थाना पुलिस के अंतर्गत एक कॉलोनी में पीड़ित बुजुर्ग कई सालों से घर में अकेले रहते हैं.
बुजुर्ग के बच्चे विदेश में रहते हैं और उन्होंने घर पर काम करने के लिए मेड लगाई हुई है. बुजुर्ग के मुताबिक 14 जून को दोपहर करीब 3 बजे मेड के खाना बनाकर जाने के बाद उनके घर में एक महिला आ घुसी. घर के अंदर आकर महिला ने बुजुर्ग को कहा कि क्या उन्हें मेड की जरूरत है. जिस पर बुजुर्ग ने उसे मना कर दिया. इसके बाद दो और महिलाएं उनके घर में घुस गई और उन तीनों ने बुजुर्ग के जबरदस्ती कपड़े निकाल दिए.
ये भी पढ़ें- पुलिस के घर पुलिस की चोरीः नशेड़ी-जुआरी जेल वार्डर ने पुलिसकर्मियों के घरों में ही लगाई सेंध, ऐसे देता था अंजाम
महिलाओं ने उनका अश्लील वीडियो बना लिया. जिसके बाद उन तीनों ने बुजुर्ग को धमकाया कि वे तीनों पुलिसकर्मी हैं और उसे झूठे केस में फंसा देंगी, जिसमें जमानत भी नहीं होगी. उन्होंने बुजुर्ग से 5 लाख रुपये की मांग की और पैसे ना देने पर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी.
वहीं बुजुर्ग ने मौके पर ही उन्हें पचास हजार रुपये दे दिए. महिलाएं अगले दिन 11 बजे का समय देकर चली गई, लेकिन वे रात को फिर से आ गई. जिस पर आस पड़ोस के लोगों ने कहासुनी होती देखी तो उनके घर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपी महिलाओं को काबू कर लिया गया है और उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- अंबाला में 3 साल की मासूम के साथ हैवानियत, आरोपी गिरफ्तार