यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर जिले में आए दिन आपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं. हैरानी तो शनिवार को हुई जब जिले के विभिन्न पुलिस थानों में तीन नाबालिग लड़कियों के गुमशुदगी के मामले दर्ज हुए. पहला मामला यमुनानगर सदर थाना, दूसरा मामला जगाधरी सिटी थाना, और तीसरा मामला बुडिया पुलिस थाना में दर्ज हुआ है.
पहला मामला
यमुनानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते पांसरा गांव के सिराज शेख ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसकी 11 साल की बेटी फातिमा शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे घर से निकल गई. जिसके बाद उन्होंने दोपहर 1:00 बजे तक उसका इंतजार किया, लेकिन उसके वापस ना आने पर उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी. देर रात तक वापस ना आने पर उन्होंने सुबह इसकी शिकायत पुलिस को दी और मामला दर्ज करवाया.
ये भी पढे़ं- रेवाड़ी: दो दिन से लापता युवक का हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
दूसरा मामला
दूसरा मामला जगाधरी सिटी थाना के अंतर्गत पड़ती शाह गली से सामने आया है. जहां के रहने वाले रविंद्र कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसकी 14 वर्षीय बेटी रिधि शुक्रवार की सुबह करीब 7:00 बजे बड़ा गुरुद्वारा साहिब के लिए गई थी, लेकिन वहां से वापस नहीं लौटी. जिसके बाद उन्होंने काफी देर तक उसकी तलाश की और सुबह पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया.
ये भी पढे़ं- यमुनानगर में दो सगी बहनों का नहीं लगा सुराग, तीन दिन पहले नानी के घर से हुई थीं लापता
तीसरा मामला
वहीं तीसरा मामला बुडिया पुलिस थाने के अंतर्गत पड़ते केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया द्वारा गोद लिए गए खदरी गांव से सामने आया है. जहां से करीब 17 साल की पूजा नामक नाबालिग घर से लापता हो गई. नाबालिग के दादा धर्म सिंह ने पुलिस को शिकायत दी है कि उनकी पोती 27 मई की देर रात करीब 2:00 बजे घर से लापता हो गई. उन्हें शक है कि बिलासपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते सलेमपुर गांव का अंकुश नामक युवक उसे शादी का झांसा देकर भगा ले गया है. जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी है.
ये भी पढे़ं- यमुनानगर: देर रात घर से लापता हुई नाबालिग बच्ची, मां ने करवाया मामला दर्ज