यमुनानगर: जिले की एक कॉलोनी में दूध लेकर वापस लौट रहे बुजुर्ग से तीन बदमाशों ने ₹40000 से भरा पर्स छीन लिया. इसके बाद बदमाश उसी बुजुर्ग के घर में जा घुसे. जहां बदमाशों ने बुजुर्ग की बेटी के साथ छेड़छाड़ की और दुष्कर्म का प्रयास किया. लेकिन युवती ने बहादुरी दिखाते हुए उन्हें वहां से भगा दिया. इसके बाद आरोपी उन्हीं की रसोई में छिप गए और उसके बाद छत के रास्ते से फरार हो गए.
ये भी पढ़े- फरीदाबाद: रॉकी हत्याकांड के 4 मोस्ट वांटेड आरोपी गिरफ्तार
यमुनानगर जिले में चोरी डकैती लूटपाट जैसे आम बात हो गई है. ताजा मामला सामने आया है सिटी थाना यमुनानगर के अंतर्गत पड़ती कॉलोनी से जहां पर एक बुजुर्ग दूध लेकर अपने घर की तरफ लौट रहा था. तभी अचानक तीन अज्ञात युवकों ने उसे घेर लिया और बुजुर्ग से पूछा कि क्या गैस सिलेंडर यही मिलते हैं. जब तक बुजुर्ग जवाब देता तब तक एक बदमाश ने उसे पीछे से पकड़ लिया और दूसरे लड़कों ने उसकी जेब से पर्स निकाल लिया जिसमें ₹40000 मौजूद थे और कुछ जरूरी कागजात थे.
ये भी पढ़े- इंद्री: मंडी में गेहूं लेकर पहुंचे किसान, फसल की खरीद ना होने से किसानों में रोष
बदमाशों ने उनसे पर्स छीन लिया और वहां से भाग निकले हालांकि बुजुर्ग ने उनका पीछा किया लेकिन बदमाश बुजुर्ग के घर में ही जा घुसे और बुजुर्ग की 24 साल की बेटी को अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ की और दुष्कर्म का प्रयास किया. लेकिन युवती ने बहादुरी दिखाते हुए उन्हें वहां से भगा दिया. बुजुर्ग का शोर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया.
बुजुर्ग ने शहर थाना पुलिस को शिकायत दी है कि तीन अज्ञात बदमाशों ने उससे ₹40000 से भरा पर्स छीन लिया है और साथ ही उसके बेटी के साथ ही छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया है. पुलिस ने मामले में बुजुर्ग की शिकायत पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ छीना झपटी, दुष्कर्म के प्रयास और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.