यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में आए दिन चोरी की वारदात में बढ़ती जा रही है. यमुनानगर के देवी भवन इलाके में स्थित प्राचीन देवी योग माया मंदिर डेरा बाबा सुमार नाथ में दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया है. इस दौरान डेरे के बाबा ने चोर को रंगे हाथों काबू कर लिया और जमकर उसकी पिटाई की. चोरी की हुई मूर्ति भी चोर से बरामद हुई, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार जगाधरी के देवी भवन इलाके में दिनदहाड़े एक डेरे में चोर ने चोरी का प्रयास किया. चोर मंदिर से प्राचीन बेशकीमती मूर्ति चुराकर निकलने का प्रयास कर रहा था, लेकिन मंदिर के बाबा ने उसे देख लिया और पकड़कर जब तलाशी ली तो उसके पास से वह मूर्ति बरामद हुई. जिसके बाद उसकी धुनाई की गई और मौके पर पुलिस को बुलाकर चोर को हवाले किया गया.
मंदिर के बाबा ने बताया कि इससे पहले भी यहां कई बार चोरी हो चुकी है और उन्हें शक है कि इसी शख्स ने पहले भी यहां चोरियों की वारदातों को अंजाम दिया है. जब इस चोर से पूछताछ की गई तो वह अपने बच्चों में यह कहता नजर आया कि वह मूर्ति के साथ सेल्फी लेना चाहता था ,जिसके चलते उसने मूर्ति उठाई थी और उस पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं.
वहीं, पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मंदिर में एक चोर पकड़ा गया है, जिसके चलते वह सूचना पर यहां पहुंचे और चोर को काबू कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मंदिर के बाबा जो शिकायत देंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी इस शख्स के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज है फिलहाल देखना यह होगा अब इसके खिलाफ क्या कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: रोहतक में दिनदहाड़े फायरिंग: IMT के ट्रक यूनियन ऑफिस का मुंशी व उसका साथी घायल, बदमाश CCTV कैमरे में कैद