ETV Bharat / state

VIDEO: ज्वेलर्स शॉप में चोरी करने गए चोरों को रंगे हाथ पकड़ा, फिर की जमकर धुनाई

यमुनानगर में चोरों ने एक जवेलर्स की दुकान में सेंध मारकर चोरी करने का प्रयास किया. लेकिन गेट को तोड़ते ही आसपास के लोग नींद से जाग गए. चोरों को पकड़कर उनकी जमकर पिटाई की.

yamunanagar theft viral video
yamunanagar theft viral video
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 4:42 PM IST

यमुनानगर: शनिवार सुबह-सुबह कुछ चोर दीवार तोड़कर एक ज्वेलर्स की दुकान में दाखिल हो गए. जैसे ही चोरों ने दुकान के अंदर का दरवाजा तोड़ना चाहा तो आसपास के लोग नींद से उठ गए. लोगों की जागने की भनक लगते ही चोर पहले छिप गए, लेकिन जैसे ही ये चोर लोगों के हाथ लगे तो फिर सब इनके ऊपर टूट पड़े.

ज्वेलर्स शॉप में चोरी करने गए चोरों को रंगे हाथ पकड़ा, फिर की जमकर धुनाई

गली-मोहल्ले के जितने भी लोग वहां मौजूद थे सभी ने चोरों पर हाथ साफ किया. इन चोरों को तब तक पीटा जब तक वो कडाके की ठंड में पानी मांगने के लिए मजबूर नहीं हो गए. हालांकि पुलिस काफी देर के बाद मौके पर पहुंची और पुलिस को देखते ही चोरों की सांस में सांस आई.

ये भी पढे़ं- कैथल में कोरोना वैक्सीन का भाकियू ने किया विरोध, वापस लौटे डॉक्टर

लोगों ने जब इनकी पिटाई की तो इन्होंने ना केवल एक सुनार की दुकान को तोड़ने की बात कही बलिक कई दुकानों पर हाथ साफ करने की बात भी कबूल ली. जबकि ये काम पुलिस का था. लेकिन पुलिस तो इन चोरों को पकड़ नहीं पाई और लोगो के हाथ ये चोर लग गए.

यमुनानगर: शनिवार सुबह-सुबह कुछ चोर दीवार तोड़कर एक ज्वेलर्स की दुकान में दाखिल हो गए. जैसे ही चोरों ने दुकान के अंदर का दरवाजा तोड़ना चाहा तो आसपास के लोग नींद से उठ गए. लोगों की जागने की भनक लगते ही चोर पहले छिप गए, लेकिन जैसे ही ये चोर लोगों के हाथ लगे तो फिर सब इनके ऊपर टूट पड़े.

ज्वेलर्स शॉप में चोरी करने गए चोरों को रंगे हाथ पकड़ा, फिर की जमकर धुनाई

गली-मोहल्ले के जितने भी लोग वहां मौजूद थे सभी ने चोरों पर हाथ साफ किया. इन चोरों को तब तक पीटा जब तक वो कडाके की ठंड में पानी मांगने के लिए मजबूर नहीं हो गए. हालांकि पुलिस काफी देर के बाद मौके पर पहुंची और पुलिस को देखते ही चोरों की सांस में सांस आई.

ये भी पढे़ं- कैथल में कोरोना वैक्सीन का भाकियू ने किया विरोध, वापस लौटे डॉक्टर

लोगों ने जब इनकी पिटाई की तो इन्होंने ना केवल एक सुनार की दुकान को तोड़ने की बात कही बलिक कई दुकानों पर हाथ साफ करने की बात भी कबूल ली. जबकि ये काम पुलिस का था. लेकिन पुलिस तो इन चोरों को पकड़ नहीं पाई और लोगो के हाथ ये चोर लग गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.