यमुनानगर: जठलाना क्षेत्र के खजूरी गांव से चोरी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि देर रात चोर एक घर में सेंध लगाकर कैश और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए. वहीं सुबह परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौक पर पहुंची और घर का मुआयना किया.
बताया जा रहा है कि घर में एक लाख के करीब कैश और दो लाख की ज्वेलरी भांजी की शादी के लिए रखी हुई थी. 4 दिन बाद पीड़ित रविंद्र की भांजी की शादी है. लेकिन उससे पहले ही चोर ज्वलरी और कैश पर हाथ साफ कर गए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और ज्लद ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बदा दें कि यमुनानगर जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन घरों, दुकानों, गोदामों, फैक्ट्रियों में चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन पुलिस प्रशासन चोरी की वारदातों पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रहा है. अब देखना होगा कि खजूरी गांव में हुई चोरी का पुलिस कब तक खुलासा कर पाती है.
ये भी पढ़ें: जींद में 4 वांछित अपराधियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित