यमुनानगर: यमुनानगर में बुधवार को एक नाबालिग बच्ची को बचाने के चक्कर में एक ऑटो चालक ने अपनी जान गंवा दी. स्कूल में जा रही कामीमाजरा गांव की एक नाबालिग बच्ची ने पश्चिमी यमुना नहर के बाड़ीमाजरा गांव के पास स्थित पुल से छलांग लगा दी. जिसको बचाने के लिए दो प्रत्यक्षदर्शियों ने नहर में छलांग लगा दी. एक शख्स ने बच्ची को सकुशल बाहर निकाल लिया, लेकिन दूसरे शख्स की बच्ची को बचाने के चक्कर में नहर में डूबकर मौत हो गई. जिसके बाद 24 वर्षीय दुर्गा नामक ऑटो चालक के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर दिया.
जाको राखे साइयां मार सके ना कोई. ऐसा ही एक वाक्या सामने आया है यमुनानगर के बाड़ीमाजरा गांव के पास से, जहां एक नाबालिग बच्ची ने अचानक ही पश्चिमी यमुना नहर में छलांग लगा दी. देखते ही देखते दो युवकों ने बच्ची को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी और एक शख्स ने बच्ची को सकुशल बचा लिया, जबकि 24 वर्षीय दूसरे युवक दुर्गा की नहर में डूबने से मौत हो गई.
दरअसल दुर्गा उस नाबालिग बच्ची की जिंदगी बचाना चाहता था, लेकिन शायद उसे ये नहीं पता था कि बच्ची को बचाने के चक्कर में उसकी ही जान चली जाएगी. देखते ही देखते यमुना पुल पर लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई. बच्ची को बाहर निकालकर अन्य शख्स मौके से फरार हो गया, जबकि ऑटो चालक यमुना की भेंट चढ़ गया. इस दौरान तुरंत ही पुलिस को सूचित किया गया और मौके पर युवक के परिजन भी पहुंच गए. जिन्होंने पुलिस के सामने ही हंगामा शुरू कर दिया.
परिजनों ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने उन्हे बताया कि दुर्गा वहां से ऑटो लेकर जा रहा था, उसने जैसे ही बच्ची को डूबते देखा तो उसने नहर में छलांग दी. उन्होने बताया कि घर में कमाने वाला दुर्गा इकलौता शख्स था. वहीं पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत ही गोताखोरों को बुलाया गया. गोताखोर ने बताया कि उन्हें फोन कर सूचित किया गया था और युवक की तलाश लगातार जारी है. जल्द ही उसका शव बरामद कर लिया जाएगा.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्ची सुबह अपने घर से स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन अज्ञात कारणों के चलते उसने नहर में छलांग लगा दी. जिसको बचाने के चक्कर में एक ऑटो चालक की जान चली गई. फिलहाल ऑटो चालक की तलाश जारी है. फिलहाल देखना होगा आखिर कब तक युवक का शव बरामद किया जाता है.
ये भी पढ़ें- पति ने सुहाग रात की बनाई वीडियो, अब पत्नी ने करवाया मुकदमा दर्ज