ETV Bharat / state

Terrorist Arrest Case In Karnal: यमुनानगर में फर्जी आरसी घोटाले से जुड़े मिले करनाल में पकड़े गए आतंकियों के तार - आतंकियों का फर्जी आरसी कनेक्शन

फर्जी आरसी मामले (fake rc scam in yamunanagar) में चौकाने वाला खुलासा हुआ है. इस मामले के तार करनाल में पकड़े गए चार संदिग्ध आतंकियों से जुड़े मिले हैं. खबर है कि यमुनानगर एसडीएम कार्यालय में लगभग 900 आरसी फर्जी तरीके से तैयार की गई थी.

terrorist arrest case in karnal
terrorist arrest case in karnal
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 4:07 PM IST

यमुनानगर: फर्जी आरसी मामले (fake rc scam in yamunanagar) में चौकाने वाला खुलासा हुआ है. इस मामले के तार करनाल में पकड़े गए चार संदिग्ध आतंकियों से जुड़े मिले हैं. खबर है कि यमुनानगर एसडीएम कार्यालय में लगभग 900 आरसी फर्जी तरीके से तैयार की गई थी. यमुनानगर के आरसी घोटाले में भले ही कई लोगों को जमानत मिल गई हो, लेकिन यहां से तैयार हुई आरसी के तार करनाल में पकड़े गए संदिग्ध आतंकवादियों से जुड़े मिले हैं.

दरअसल करनाल जिले से पकड़े गए संदिग्ध आतंकवादियों (terrorist arrest case in karnal) से जो दो आरसी मिली थी. उनमें एक पानीपत और दूसरी यमुनानगर के देवधर गांव में रहने वाले शख्स के नाम पर थी. जिन्हें इस बात की जानकारी तक नहीं थी. करनाल पुलिस ने जब इस मामले में जांच की तो पता चला कि दोनों फर्जी आरसी यमुनानगर में बनी हैं. इसमें अंबाला में साहा कस्बे के महमूदपुर गांव निवासी नितिन कुमार मुख्य आरोपी है. करनाल पुलिस के मुताबिक नितिन ने जम्मू निवासी राम नारायण जलवा के संपर्क में आने के बाद दो आरसी उसे दी थी.

राम नारायण ने ही वो दोनों फर्जी आरसी करनाल में पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों तक पहुंचाई थी. इस मामले में आरोपी नितिन और राम नारायण की गिरफ्तारी हो चुकी है. अब यमुनानगर पुलिस राम नारायण जलवा को पूछताछ के लिए यमुनानगर में लाने की तैयारी कर रही है. करनाल पुलिस के मुताबिक आतंकियों के पास से मिली फर्जी आरसी अंबाला निवासी नितिन ने तैयार की थी. नितिन ने 70 के आसपास फर्जी आरसी तैयार की थी. अब पुलिस नितिन से इन आरसी के बारे में भी पूछताछ कर रही है कि कितनों लोगों को उसने फर्जी आरसी दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

यमुनानगर: फर्जी आरसी मामले (fake rc scam in yamunanagar) में चौकाने वाला खुलासा हुआ है. इस मामले के तार करनाल में पकड़े गए चार संदिग्ध आतंकियों से जुड़े मिले हैं. खबर है कि यमुनानगर एसडीएम कार्यालय में लगभग 900 आरसी फर्जी तरीके से तैयार की गई थी. यमुनानगर के आरसी घोटाले में भले ही कई लोगों को जमानत मिल गई हो, लेकिन यहां से तैयार हुई आरसी के तार करनाल में पकड़े गए संदिग्ध आतंकवादियों से जुड़े मिले हैं.

दरअसल करनाल जिले से पकड़े गए संदिग्ध आतंकवादियों (terrorist arrest case in karnal) से जो दो आरसी मिली थी. उनमें एक पानीपत और दूसरी यमुनानगर के देवधर गांव में रहने वाले शख्स के नाम पर थी. जिन्हें इस बात की जानकारी तक नहीं थी. करनाल पुलिस ने जब इस मामले में जांच की तो पता चला कि दोनों फर्जी आरसी यमुनानगर में बनी हैं. इसमें अंबाला में साहा कस्बे के महमूदपुर गांव निवासी नितिन कुमार मुख्य आरोपी है. करनाल पुलिस के मुताबिक नितिन ने जम्मू निवासी राम नारायण जलवा के संपर्क में आने के बाद दो आरसी उसे दी थी.

राम नारायण ने ही वो दोनों फर्जी आरसी करनाल में पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों तक पहुंचाई थी. इस मामले में आरोपी नितिन और राम नारायण की गिरफ्तारी हो चुकी है. अब यमुनानगर पुलिस राम नारायण जलवा को पूछताछ के लिए यमुनानगर में लाने की तैयारी कर रही है. करनाल पुलिस के मुताबिक आतंकियों के पास से मिली फर्जी आरसी अंबाला निवासी नितिन ने तैयार की थी. नितिन ने 70 के आसपास फर्जी आरसी तैयार की थी. अब पुलिस नितिन से इन आरसी के बारे में भी पूछताछ कर रही है कि कितनों लोगों को उसने फर्जी आरसी दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.