यमुनानगर: आज बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हरियाणा दौरे पर थे. सोनीपत और पानीपत में जनसभा को संबोधित करने के बाद शाह यमुनानगर जाने वाले थे. लेकिन यमुनानगर में मौसम इतना खराब था कि सभा स्थल पर लगे टेंट उड़ गए. जिले के लोग सुबह से ही अमित शाह को सुनने के लिए सभा स्थल में बैठे थे. लेकिन सभा रद्द होने की खबर के बाद लोग मायूस होकर अपने-अपने घर लौट गए.
रतन लाल कटारिया हुए मायूस
शाह की रैली रद्द होने से सबसे ज्यादा दुख बीजेपी प्रत्याशी रतन लाल कटारिया के चेहरे पर देखने को मिला. वो काफी उदास लग रहे थे.