यमुनानगर: कोरोना की वजह से देश को दो महीने से भी ज्यादा वक्त के लिए लॉकडाउन किया गया था. जिसके बाद आज से धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है. अगर बात यमुनानगर की करें तो यहां भी धार्मिक स्थल खुल गए हैं. श्रद्धालुओं के आने से पहले मंदिरों को सैनिटाइज किया गया, जिसके बाद ही श्रद्धालुओं को अंदर एंट्री दी गई.
यमुनानगर के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना जारी है. वहीं सभी जगह सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस और नियमों का पालन किया जा रहा है. मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश से पहले श्रद्धालुओं को सैनिटाइज किया जा रहा है और मंदिर के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग के खास ध्यान रखा जा रहा है.
इस दौरान सभी श्रद्धालु मास्क पहने अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. श्रद्धालुओं का कहना था कि हम सभी नियमों का पालन कर रहे हैं और हमे मंदिर के खुल जाने से बेहद खुशी हो रही है. वहीं रामपुरा मंदिर के पुजारी शारदा प्रसाद मिश्र ने बताया कि पूरे मंदिर प्रांगण को सैनेटाइज किया गया है. मंदिर में एक द्वार से एंट्री है तो दूसरे गेट से एग्जिट यानी के बाहर जाने का रास्ता है. किसी प्रकार का कोई प्रसाद वितरण नहीं किया जा रहा है.
ये भी पढ़िए: ढाई महीने बाद खुले प्रचीन हनुमान मंदिर के द्वार
गौरतलब है कि देश में आज से कई जगहों पर धार्मिक स्थल, मॉल, होटल और रेस्तरां फिर से खुल गए हैं. हालांकि कोरोना काल में मंदिर, मस्जिद के नियम बदल गए हैं. मंदिरों में प्रसाद आदि का वितरण नहीं हो रहा है, जबकि एक बार में सिर्फ 20 श्रद्धालुओं को एंट्री दी जा रही है. हालांकि कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए फरीदाबाद और गुरुग्राम में धार्मिक स्थल नहीं खोले गए हैं.