यमुनानगर: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 से पहले कांग्रेस छोड़ने वालों की फरहिस्त लगातार बढ़ रही है. अब इस लिस्ट में पूर्व मंत्री सुभाष चौधरी का नाम भी जुड़ गया है. जिन्होंने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है.
सुभाष चौधरी ने कांग्रेस छोड़ी
सुभाष चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस छोड़ने की जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने आगामी चुनाव में बीएसपी उम्मीदवार आदर्शपाल का समर्थन करने का भी ऐलान किया. बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले सुभाष चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी और कार्यकर्ताओं के कहने पर ही अब उन्होंने पार्टी को अलविदा कह दिया है.
टिकट नहीं मिलने से नाराज थे सुभाष चौधरी
सुभाष चौधरी टिकट नहीं मिलने की वजह से कांग्रेस से नाराज चल रहे थे. इससे पहले सुभाष चौधरी ने अपने घर से कांग्रेस का झंडा भी उतार दिया था. मतलब साफ है कि सुभाष चौधरी ने अपनी राहें कांग्रेस से अलग कर ली हैं.
ये भी पढ़िए: पूंडरी सीट पर जीत बीजेपी के लिए नहीं होगी आसान, अपने ही लड़ रहे हैं पार्टी के खिलाफ
कौन हैं सुभाष चौधरी ?
बता दें कि सुभाष चौधरी काफी लंबे वक्त से कांग्रेस पार्टी के साथ थे. सुभाष चौधरी हरियाणा कांग्रेस कमिटी के प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके हैं. 1981-83 तक सुभाष चौधरी एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे और 1984-87 तक हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव भी रहे. इसके साथ ही वो मंत्री भी रह चुके हैं. वहीं सुभाष चौधरी और उनकी पत्नी कुसुम पर सहकारी बैंक के साथ धोखाधड़ी करने का भी आरोप है.