यमुनानगर: रादौर नगर पालिका में ग्रांट राशि का आभाव है, जिस वजह से शहर में विकास कार्यो पर पूरी तरह से ब्रेक लग गया है. रादौर के बस स्टैंड के सामने नगर पालिका की ओर से बनाए जाए रहे खेल स्टेडियम का भी निर्माण कार्य ग्रांट राशि के अभाव में अटका पड़ा है, जिससे खिलाड़ियों में रोष है.
ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को तराशने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से रादौर में खेल स्टेडियम का निर्माण शुरू करवाया गया था, लेकिन नगर पालिका में ग्रांट राशि के अभाव के चलते लंबे समय से निर्माण कार्य रुके होने के कारण इस जगह पर गंदे पानी का जमावड़ा लग गया है. जिस स्टेडियम में खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करनी थी, आज वो जगह आवारा पशुओं की शरणस्थली बना हुआ है.
खेल स्टेडियम के अभाव में खिलाड़ियों में भी रोष देखा जा रहा है. उनका कहना है की अब उन्हें जान जोखिम में डालकर सड़कों पर प्रैक्टिस करनी पड़ रही है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में इस बार 9 लाख टन धान की खरीद कम होने की उम्मीद, MSP पर खरीदी जाएगी मूंगफली
जब इस बारे में नगर पालिका के एमई से बात की, तो उन्होंने भी माना की ग्रांट राशि न होने के चलते शहर में काफी ऐसे कार्य हैं जो रुके पड़े हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को ग्रांट राशि की डिमांड भेजी गई है. ग्रांट आते ही दोबारा से रुके हुए निर्माण कार्यों को शुरू करा दिया जाएगा.