ETV Bharat / state

Haryana Crime News: यमुनानगर में 120 चोरी हुई भेंड़ें पुलिस ने की बरामद, चोर गिरफ्तार - Haryana latest news

यमुनानगर के मानकपुर में भेड़ें चोरी (Sheep theft in Yamunanagar) करने के आरोप में चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने चोरी की भेड़ें भी बरामद कर ली हैं.

Haryana Crime News
Haryana Crime News
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 5:16 PM IST

यमुनानगर: जिले में 120 भेड़ें चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यमुनानगर अपराध शाखा-1 की टीम ने भेंड़ चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया (Sheep thief arrested in Yamunanagar) है. जांच टीम का कहना है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के दो साथियों की तलाश अभी जारी है. जिन्हें जल्द गिरफ्तार किए जाने का आश्वासन जांच टीम की ओर से दिया गया है.

इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि पुलिस ने भेड़ चोर आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए लाजपत नगर के रहने वाले जसवंत उर्फ जानू, सुरज, शिवपुरी-B के रहने वाले राकेश और सहारनपुर के दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया (Sheep theft in Yamunanagar Manakpur) है. आरोपियों के पास से 61 भेड़ें बरामद कर ली (yamunanagar stolen sheep recovered) गई हैं. वहीं एक इनोवा गाड़ी समेत तीन गाड़ियां पुलिस ने बरामद की है. वहीं पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पाल समाज ने पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा से मिलकर उनका धन्यवाद किया और उन्हें सम्मानित किया। पुलिस ने दो दिन में ही वारदात को ट्रेस कर लिया.

यह भी पढ़ें- भिवानी में ट्रेडिंग कपंनी के साथ धोखाधड़ी, बिना पेमेंट किए एसी लेकर फरार हुआ ग्राहक

इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि मानकपुर गांव निवासी बलबीर ने सदर जगाधरी पुलिस को शिकायत दी थी कि उसने भेड़ बकरियां पाली हुई हैं. उसके पास 90 भेड़ और 30 भेड़ के बच्चे थे. रविवार को सभी भेड़ों को चराकर उसने बाड़े में बंद कर दिया था. वह रात 10 बजे खाना खाकर सो गया था. सुबह उठा तो देखा कि बाड़े में भेड़े नहीं थी. उसकी 120 भेड़ें कोई चोरी कर ले गया. शिकायत तीन दिन पहले दर्ज कराई (thief accused arrested in haryana) गई थी.

यमुनानगर: जिले में 120 भेड़ें चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यमुनानगर अपराध शाखा-1 की टीम ने भेंड़ चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया (Sheep thief arrested in Yamunanagar) है. जांच टीम का कहना है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के दो साथियों की तलाश अभी जारी है. जिन्हें जल्द गिरफ्तार किए जाने का आश्वासन जांच टीम की ओर से दिया गया है.

इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि पुलिस ने भेड़ चोर आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए लाजपत नगर के रहने वाले जसवंत उर्फ जानू, सुरज, शिवपुरी-B के रहने वाले राकेश और सहारनपुर के दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया (Sheep theft in Yamunanagar Manakpur) है. आरोपियों के पास से 61 भेड़ें बरामद कर ली (yamunanagar stolen sheep recovered) गई हैं. वहीं एक इनोवा गाड़ी समेत तीन गाड़ियां पुलिस ने बरामद की है. वहीं पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पाल समाज ने पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा से मिलकर उनका धन्यवाद किया और उन्हें सम्मानित किया। पुलिस ने दो दिन में ही वारदात को ट्रेस कर लिया.

यह भी पढ़ें- भिवानी में ट्रेडिंग कपंनी के साथ धोखाधड़ी, बिना पेमेंट किए एसी लेकर फरार हुआ ग्राहक

इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि मानकपुर गांव निवासी बलबीर ने सदर जगाधरी पुलिस को शिकायत दी थी कि उसने भेड़ बकरियां पाली हुई हैं. उसके पास 90 भेड़ और 30 भेड़ के बच्चे थे. रविवार को सभी भेड़ों को चराकर उसने बाड़े में बंद कर दिया था. वह रात 10 बजे खाना खाकर सो गया था. सुबह उठा तो देखा कि बाड़े में भेड़े नहीं थी. उसकी 120 भेड़ें कोई चोरी कर ले गया. शिकायत तीन दिन पहले दर्ज कराई (thief accused arrested in haryana) गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.