यमुनानगर: लॉकडाउन के दौरान कोरोना महामारी से बचाव के लिए कई उपकरण तैयार करने वाले रादौर के दामला गांव स्थित सेठ जयप्रकाश पॉलिटेक्निक संस्थान को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा संस्थान नई दिल्ली द्वारा उत्कृष्ट संस्थान विश्वकर्मा पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है. संस्थान को ये पुरस्कार केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा एक कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अनिल बुद्धिराजा को प्रदान किया गया है.
संस्थान के प्रधानाचार्य अनिल बुद्धिराजा ने कहा कि देशभर से इस पुरस्कार के लिए 900 से अधिक तकनीकी संस्थानों ने आवेदन किया था. इस पुरस्कार को तीन चरणों की प्रक्रिया से गुजरने के बाद विजेताओं का चयन किया गया. उनके संस्थान को कैटेगरी 4 में प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया है.
अनिल बुद्धिराजा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते संस्थान के स्टाफ सदस्यों द्वारा ऑटोमेटिक डिस इन्फेक्शन चेंबर, कोविड टेस्टिंग किओस्क, हैंड्स फ्री सैनिटाइजर स्टैंड सहित अन्य उपकरणों का निर्माण किया गया था. जिन्हें विभिन्न अस्पताल, सरकारी दफ्तरों में कोरोना महामारी से बचाव के लिए वितरित किया गया. उन्होंने बताया कि अस्पताल को ये उपकरण तकनीकी शिक्षा विभाग एवं मैनेजमेंट की आर्थिक मदद से दान स्वरूप भेंट किए गए.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने कृषि अध्यादेशों को बताया काला कानून, कहा- आज खून के आंसू रो रहा है किसान