यमुनानगर: देश में जारी दूसरे चरण के लॉकडाउन के बाद शुक्रवार को गृह मंत्रालय की तरफ से 4 मई से 14 दिनों के लिए तीसरे चरण के लॉकडाउन का एलान कर दिया गया है. ऐसे में कोरोना संकट में कोई भूखा न रहे इसकी जिम्मेदारी में सरकार और प्रशासन पर ही है. रादौर में हर जरूरतमंद तक समान रूप से राशन पंहुच सके. इसके लिए रादौर की एसडीएम रादौर पूजा चांवरिया ने बैठक कर इसकी रुपरेखा तय की है.
एसडीएम पूजा चांवरिया ने शहर की सभी समाजिक और धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस मौके पर एसडीएम ने सभी संस्थाओं को एक ही जगह से राशन का वितरण करने की अपील की. एसडीएम ने तैयारियों के लिए नगरपालिका सचिव अजय वालिया और सतीश गोयल को जिम्मेदारी सौंपी है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन 3.0 को लेकर जारी की नई गाइडलाइंस
शुक्रवार को गृह मंत्रालय की तरफ से एक दिशा-निर्देश जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि अगले दो हफ्तों तक लॉकडाउन जारी रहेगा. ये निर्देश 4 मई से 17 मई तक के लिए है. हालांकि इस बार लॉकडाउन में कुछ छूट भी दी गई है. गाइडलाइन में देशभर को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोनों में बांटा गया है. ग्रीन जोन में सभी बड़ी आर्थिक गतिविधियों की छूट दी गई है.