यमुनानगर: जिले में अपराध कम होने के नाम नहीं ले रही है. देश में लगे लॉकडाउन के बाद भी गांव बाल छप्पर में सरपंच सतनाम कौर के पति ऋषि पाल की खेत में काम करने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने 9 गोलियां चलाई, जिसमें से 6 गोलियां मृतक को लगीं, जिससे ऋषि पाल की मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि गांव बाल छप्पर में कुछ कनाल पंचायती जमीन थी, जिसपर ऋषि पाल बच्चों के खेलने के लिए ट्रैक बनाना चाहता था. इसके बाद से ही गांव के कुछ लोग ऋषि पाल से रंजिश रखने लगे थे. इससे पहले भी दो बार उनके घर फायरिंग हो चुकी है.
मृतक ऋषि पाल के परिजन गुरशरण सिंह का कहना है कि सुबह जब ऋषि पाल काम करने के लिए खेतों पर गया था, उसी दौरान कुछ बदमाशों ने उसे मौके पर घेर लिया. उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. इससे पहले भी दो बार ऋषि पाल पर हमला हो चुका है, लेकिन बाद में समझौता हो गया था. गुरशरण सिंह ने बताया कि ये लोग अन्य भी कई समाजिक संस्थाओं से जुड़कर समाज की भलाई का काम करते थे.
ये भी पढ़े:- चंडीगढ़: लॉकडाउन और मजदूरों के पलायन से मानसून की तैयारियों पर पड़ा असर
इस घटना को लेकर जांच अधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि ऋषि पाल सिंह पर गोलियां चलाई गई हैं. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में तीन नाम सहित अन्य पर परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है. उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पंचायती जमीन की रंजिश में हत्या हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.