यमुनानगर: भारत सरकार के निर्देशानुसार 9 से 20 फरवरी तक यमुनानगर की अनाज मंडी में सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले के आयोजन की तैयारियों का आज जिला उपायुक्त ने जायजा लिया.
ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत हो रहा आयोजन
9 से 20 फरवरी तक यमुनानगर के जगाधरी की नई अनाज मंडी में सरस मेले का आयोजन किया जाएगा. इस मेले के आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित किए गए स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहन करना है. ग्रामीण विकास ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्व रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए इस तरह के समूह गठित किए जाते हैं. इन समूहों में शामिल सदस्य अपनी रुचि का कार्य चुनकर या अपने परिवार के पारंपरिक कार्यों को अपनाकर आजीविका कमा सकते हैं.
यह सरस मेले ऐसे समूह को अपने उत्पादों के प्रचार प्रसार में बिक्री के लिए एक उचित मंच प्रदान करते हैं। सरस मेले में देश के अलग-अलग राज्यों के समूह शामिल होंगे और इसीलिए इस मेले से एक दूसरे राज्य की कला और कार्यों को देखने में समझने का अवसर मिलता है.
इसे भी पढे़ं: 34वां सूरजकुंड मेला: देवी-देवताओं का रूप धारण कर भाईचारे की मिसाल बने 3 मुस्लिम भाई
जिला उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि इस मेले को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. कल शिक्षा मंत्री हरियाणा कंवर पाल गुज्जर इस मेले का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य के साथ-साथ देश के और भी कई राज्य इस मेले में शामिल होंगे.