यमुनानगर: खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह शनिवार को रादौर के गांव गुमथला राव स्थित इंकलाब मंदिर पहुंचे. जहां शहीद उधम सिंह के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार एक बड़ी समस्या है. जिसे जड़ से समाप्त करने के लिए बीजेपी सरकार प्रयासरत है. इस लड़ाई में जनता को भी साथ देना होगा.
'जनता भ्रष्टाचार को खत्म करने में करे मदद'
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को तभी समाप्त किया जा सकता है कि जब जनता भी इसमे सहयोग करे. उन्होंने कहा कि अपने किसी कार्य के लिए अगर हम पैसा न दे तो भ्रष्टाचार खुद ब खुद समाप्त होता चला जाएगा. अगर इसके बाद भी जनता से कोई भ्रष्टाचार के लिए पैसे की मांग करता है तो इसकी सूचना तुरंत सरकार के नुमाइंदो को दें.
'देश की सेवा करने का मिला मौका'
वहीं उन्होंने कहा की खेलों के क्षेत्र में हर वर्ग के लिए कार्य करने की योजना बनाई जा रही है. ऐसे खिलाड़ी जो खेलों के साथ-साथ नौकरियों में भी जाना चाहते हैं. इस पर भी कार्य किया जा रहा है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने खेल के माध्यम से देश की सेवा करने का काम किया और अब राजनीति में आकर उन्हें देश की सेवा करने का मौका मिला है.
ये भी पढ़ें: करनाल में वीडियोग्राफी के जरिए राइस मिलर्स का फिजिकल वेरिफिकेशन, 30 टीमें तैयार