ETV Bharat / state

किसान बहाना, कुमारी शैलजा का बीजेपी पर निशाना

शैलजा ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने किसानों को मजबूर किया कि वो निजी कंपनियों से अपनी फसल का बीमा करवाएं. लेकिन जब मुआवजा देने की बात आती है तो सरकार पीछे हट जाती है और कहती है यह तो निजी कंपनियों का काम है.

कुमारी शैलजा ( फाइल फोटो )
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 11:48 AM IST

Updated : Apr 10, 2019, 12:26 PM IST

यमुनानगरः कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा ने बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए यमुनानगर जिले के कई गावों का दौरा किया. इस दौरान कुमारी शैलजा ने किसानों से बातचीत की और उनकी परेशानी को जाना.


शैलजा ने कहा कि किसान जो भी डिमांड कर रहे हैं, मुआवजा है, बिजली के बिल की बात है और दूसरी बातें, हम चाहेंगे कि सरकार इनकी सारी बातों को माने. क्योंकि किसान के लिए खड़ी फसल के बर्बाद हो जाने से बड़ा दुख नहीं हो सकता.

इस बीच सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि अब तक सरकार ने कुछ नहीं किया है. ऐसे में सरकार से क्या उम्मीद करें. सिरसा में किसानों को 10 रुपए का मुआवजा मिला है. शैलजा ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने किसानों को मजबूर किया कि वो निजी कंपनियों से अपनी फसल का बीमा करवाएं. लेकिन जब मुआवजा देने की बात आती है तो सरकार पीछे हट जाती है और कहती है कि यह तो निजी कंपनियों का काम है.

किसान बहाना, कुमारी शैलजा का बीजेपी पर निशाना

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लेते हुए शैलजा ने कहा कि "राहुल जी यही कहते हैं, देश का सारा कुछ, गरीब आदमी का सारा कुछ, किसान का सारा कुछ, सब कुछ निजी कंपनियों को दे दिया है, पांच-सात लोग हैं, देश के धनाढ्य लोग, उनके हाथ में दे दिया है सब कुछ. ऐसे में गरीब आदमी कहां जाएगा ?"

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के घोषणा पत्र पर भी शैलजा ने निशाना साधा और कहा कि ये लोग हर नागरिक से देशभक्ति का सर्टिफिकेट मांग रहे हैं.

वही रतनलाल कटरिया के रिकॉर्ड मतों से जीतने के बयान के जवाब में शैलजा ने कहा कि सब अपनी बात कहते हैं, जनता फैसला करेगी.

यमुनानगरः कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा ने बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए यमुनानगर जिले के कई गावों का दौरा किया. इस दौरान कुमारी शैलजा ने किसानों से बातचीत की और उनकी परेशानी को जाना.


शैलजा ने कहा कि किसान जो भी डिमांड कर रहे हैं, मुआवजा है, बिजली के बिल की बात है और दूसरी बातें, हम चाहेंगे कि सरकार इनकी सारी बातों को माने. क्योंकि किसान के लिए खड़ी फसल के बर्बाद हो जाने से बड़ा दुख नहीं हो सकता.

इस बीच सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि अब तक सरकार ने कुछ नहीं किया है. ऐसे में सरकार से क्या उम्मीद करें. सिरसा में किसानों को 10 रुपए का मुआवजा मिला है. शैलजा ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने किसानों को मजबूर किया कि वो निजी कंपनियों से अपनी फसल का बीमा करवाएं. लेकिन जब मुआवजा देने की बात आती है तो सरकार पीछे हट जाती है और कहती है कि यह तो निजी कंपनियों का काम है.

किसान बहाना, कुमारी शैलजा का बीजेपी पर निशाना

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लेते हुए शैलजा ने कहा कि "राहुल जी यही कहते हैं, देश का सारा कुछ, गरीब आदमी का सारा कुछ, किसान का सारा कुछ, सब कुछ निजी कंपनियों को दे दिया है, पांच-सात लोग हैं, देश के धनाढ्य लोग, उनके हाथ में दे दिया है सब कुछ. ऐसे में गरीब आदमी कहां जाएगा ?"

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के घोषणा पत्र पर भी शैलजा ने निशाना साधा और कहा कि ये लोग हर नागरिक से देशभक्ति का सर्टिफिकेट मांग रहे हैं.

वही रतनलाल कटरिया के रिकॉर्ड मतों से जीतने के बयान के जवाब में शैलजा ने कहा कि सब अपनी बात कहते हैं, जनता फैसला करेगी.

Download link 


SAILJA @ YNR 1.wmv 

SAILJA IN YNR 1.wmv 

SAILJA IN YNR 2.wmv 

SAILJA IN YNR 3.wmv 

SLUG.   SAILJA IN YNR
REPORTER    RAJNI SONI
FEED WETRANSFER LINK





एंकर किसानों पर पड़ी कुदरती मार और ओलावृष्टि बन गिरी आसमानी आफत के बाद राजनेताओं का पीड़ित किसानों के बीच आना जारी है।इसी कड़ी में कांग्रेस नेत्री व राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा आज ओलावर्ष्टि से प्रभावित फसल का जायजा लेने यमुनानगर के कई गांवों के किसानों के बीच पहुंची और पीड़ित किसानों से बातचीत की।वही कुमारी सैलजा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जल्द से किसानों को उनके नुकसान के अनुसार मुआवजा मिले हम यही सरकार से मांग करते है लेकिन अब तक न सरकार ने कुछ किया है न पहले कर के दिखाया है।सिरसा में किसानों को 10 रुपए मुआवजा मिला तो क्या उम्मीद करेंगे।वही बीजपी के घोषणा पत्र पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग हर नागरिक से देश भक्ति का सर्टिफिकेट मांग रहे है ।वही रतनलाल कटरिया के बयान की इस बार भी में रिकॉर्ड मतों से जीतूंगा के जवाब में सैलजा ने कहा कि ठीक है सब अपनी बात कहते है जनता फैंसला करेगी।




वीओ किसानों पर टूटी आसमानी आफत के कहर के बाद आज सांसद कुमारी सैलजा ने इलाके में अचानक हुई बरसात व ओलावृष्टि से फसलों को हुए भारी नुकसान जायजा लिया। नुकसान की खबर मिलते ही वे सीधे दिल्ली से यमुनानगर पहुंची। यहां उन्होंने साढ़ौरा विस क्षेत्र में  बिलासपुर से रणजीतपुर रोड पर गांव रामपुर बिहटा व अन्य गांवों का दौरा किया।कुमारी सैलजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसानों के नुकसान का मुझे बेहद अफसोस है।किसानों को इस आपदा से कितना नुकसान हुआ है यह सब देख रहे हैं हजारों एकड़ जमीन यमुनानगर के 25 से ज्यादा गांव इससे प्रभावित हो चुके हैं इतना नुकसान किसान का हुआ है कि आगे उनको बहुत मुश्किल आएगी ।सरकार से बहुत ही उम्मीद है लेकिन उम्मीद कैसे करें क्योंकि पहले यह किसी भी उम्मीद पर खरे नहीं उतरे ।किसान जो भी डिमांड कर रहे हैं उनकी जो भी डिमांड है मुआवजा है बिजली के बिल की बात है और दूसरी बातें हम चाहेंगे कि सरकार इनकी सारी बातों को माने क्योंकि खड़ी फसल जब बर्बाद हो जाती है किसान को उससे ज्यादा बड़ा दुख कोई नहीं हो सकता। किसान और मजदूर जो सारा साल काम करते हैं और उम्मीद करते हैं कि जब फसल की कटाई होगी तो हमारा सारे साल का काम बनेगा। अब वह कैसे उम्मीद करें सरकार ने ना पहले कुछ किया है ना कुछ करके दिखाया है। अभी हमें पता चला कल अखबार में पढ़ा कि सिरसा में किसानों को ₹10 मुआवजा मिला है तो क्या उम्मीद करेंगे। आप इस सरकार से ना जीरी का मिला पिछला भी नहीं मिला इस सरकार से कुछ भी नहीं मिला है ।



बाइट कुमारी सैलजा राज्यसभा सांसद 



वीओ वही ओर आगे बोलते हुए सैलजा ने कहा कि जब भी कोई प्राकृतिक आपदा आती है लेकिन बीजेपी की सरकार के लोगो ने किसानों को मजबूर किया कि वह निजी कंपनियों से अपनी फसल का बीमा करवाएं सरकार ने किसानों के साथ जबरदस्ती की। लेकिन जब मुआवजा देने की बात आती है तो सरकार पीछे हट जाती है यह तो निजी कंपनियों का काम है ।और राहुल जी यही कहते हैं देश का सारा कुछ उन्होंने गरीब आदमी का सारा कुछ किसान का सारा कुछ सब कुछ निजी कंपनियों को दे दिया है पांच सात लोग हैं देश के धनाढ्य लोग उनके हाथ में दे दिया है सब कुछ।ऐसे  में गरीब आदमी कहां जाएगा ।



बाइट कुमारी सैलजा राज्यसभा सांसद 



वीओ वहीं कल से जो आज आढ़ती  हड़ताल पर जा रहे हैं इस पर कुमारी शैलजा ने कहा कांग्रेस पार्टी ने कह दिया है जब हमारी सरकार बनेगी सब यह जो गलत काम किसानों को हमारे यू ट्रेडर्स सबको जो दिक्कत आ रही है सब को एकदम हम सरल करने जा रहे हैं ।



बाइट कुमारी सैलजा राज्यसभा सांसद 



वीओ वहीं बीजेपी के घोषणापत्र पर जमकर हमला बोलते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि एक झूठा घोषणा पत्र है 5 साल पहले क्या घोषणाए की थी क्या वायदे किए थे पहले उनका तो जवाब दे दे सरकार ।अब नया झूठ एक और ले आए हैं अब इनके नए झूठ में आप देख लीजिए सबसे पहले क्या मांग रहे हैं हर नागरिक से सर्टिफिकेट मांग रहे हैं देश भक्ति का अब क्या हर नागरिक इन को बताएगा इनसे सर्टिफिकेट लेगा देश भक्ति का।



बाइट कुमारी सैलजा राज्यसभा सांसद 



वीओ  वहीं रतन लाल कटारिया के बयान की पिछली बार में 2014 में अम्बाला लोकसभा सीट से तीन लाख 40 हज़ार वोटों से जीता था इस बार उससे भी रिकॉर्ड मतों से जीतूगा ।इस पर कुमारी शैलजा ने कहा कि ठीक है सब अपनी अपनी बात कहते हैं जनता फैसला करेगी।



बाइट कुमारी सैलजा राज्यसभा सांसद 




लास्ट वीओ एक तरफ जहां बीजेपी के नेता इस प्रकृतिक आपदा से प्रभावित पीड़ित किसानों के बीच जाकर जल्द से जल्द गिरदावरी करवा हर सम्भवः मदद की बात कह रहे है ।वही विपक्ष इस मुद्दे को भी भुनाने में कोई कसर नही छोड़ रहा ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि इस कुदरती आफत से पीड़ित किसानों की पीड़ा को कौन समझेगा।फिलहाल पीड़ित किसान कुदरत के आगे हाथ जोड़ते हुए और सरकार के नेताओ के दौरे से मदद की कुछ उम्मीद जरूर जता रहे है।
Last Updated : Apr 10, 2019, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.