यमुनानगर: सरकार ने रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के काम को आसान बनाने के लिए उन्हें एक नया डिवाइस मुहैया करवाया है जिसका नाम एक्सेल वेइंग मशीन है. प्रदेश में हर जिले में विभाग को ये मशीनें उपलब्ध करवाई गई हैं. दरअसल ओवरलोड वाहनों पर लगाम लगाने वाला रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी विभाग अब एक नई आधुनिक मशीन से लैस हो गया है.
जहां पहले विभाग के कर्मचारी और अधिकारी ओवरलोड वाहनों के वजन को तोलने के लिए धर्म कांटे पर ले जाते थे, तो वहीं सरकार ने 17 नवंबर को प्रदेश के सभी आरटीए विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें एक नया डिवाइस मुहैया करवाया है.
इसके जरिए वो मौके पर ही वाहन का वजन चेक कर सकते हैं. यमुनानगर के आरटीए अधिकारी ने बताया कि उन्हें यह दो मशीनें उपलब्ध करवाई गई हैं और उन्हें उम्मीद है कि ये नई तकनीक जरूर कारगर साबित होगी.
ये भी पढ़िए: यमुनानगर एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने दो बाइक चोरों को किया गिरफ्तार
वहीं बात करें तो यमुनानगर का आरटीए विभाग लगातार ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसने में जुटा हुआ है. अधिकारियों का कहना है कि ओवरलोडिंग से जहां हादसों का खतरा बना रहता है, तो वहीं सड़कें भी टूट जाती हैं जिसका नुकसान आम जनता को होता है. उनका कहना है कि अब ये जो नया डिवाइस आ गया है इससे मौके पर ही ओवरलोड वाहनों का वजन चेक कर सकेंगे जिससे उन्हें और भी आसानी हो जाएगी.