यमुनानगर: यमुनानगर में अंबाला जगाधरी रोड पर गुरुवार को चावला पेट्रोल पंप के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस दौरान हरियाणा रोडवेज की बस ने एक स्कूटी सवार 12वीं कक्षा के छात्र को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि छात्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर कार्रवाई में जुट गई.
हरियाणा रोडवेज की प्रशिक्षण वाली बस से एक दर्दनाक हादसा पेश आया. जानकारी के मुताबिक अंसल टाउन निवासी अभी उदय नामक बारहवीं कक्षा का छात्र घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला था. जैसे ही वह चावला पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, तो अचानक हरियाणा रोडवेज की प्रशिक्षण वाली बस ने उसे टक्कर मार दी और बस का टायर छात्र के ऊपर से गुजर गया. जिसके चलते छात्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
देखते ही देखते सड़क पर भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचित किया गया. हालांकि छात्र को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल छात्र के शव को बरामद कर मोर्चरी में रखवाया गया है और कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि छात्र जगाधरी के अंसल टाउन का रहने वाला है और उसके पिता का नाम संदीप है. बताया जा रहा है कि अभी उदय नामक छात्र जगाधरी के सन थॉमस स्कूल का 12वीं कक्षा का छात्र था. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान : टायर फटने से अनियंत्रित ट्रैलर कार पर पलटा, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत