ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री के गृह जिले यमुनानगर में नहीं खुले स्कूल, अभी भी नोटिफिकेशन का इंतजार - यमुनानगर स्कूल बंद

प्रदेश के शिक्षा मंत्री खुद 15 अक्टूबर से छठी कक्षा से स्कूल रेगुलर खोलने की बात कह चुके हैं. साथ ही हरियाणा के कई जिलों में स्कूल भी खुल गए हैं, लेकिन शिक्षा मंत्री का गृह जिला यमुनानगर अब भी सरकार के लिखित आदेश का इंतजार कर रहा है.

regular schools did not resume in yamunanagar
शिक्षा मंत्री के गृह जिले यमुनानगर में नहीं खुले स्कूल, नोटिफिकेशन का इंतजार
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 2:22 PM IST

यमुनानगर: केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद हरियाणा में 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने के निर्देश जारी किए गए थे. कई जिलों में छठी से बारहवीं तक के रेगुलर स्कूल खुल भी चुके हैं, लेकिन शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर के गृह जिले यमुनानगर में स्कूल खोलने के लिए अब भी आदेशों का इंतजार किया जा रहा है. ईटीवी भारत की टीम छछरौली के सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंची. जहां नवीं से बारहवीं तक के सिर्फ 50 बच्चे ही टीचर से डाउट क्लीयर करने स्कूल आए थे.

स्कूल के टीचर अशोक कुमार ने बताया कि फिलहाल नौवी से 12वीं तक के बच्चे अपने डाउट क्लीयर करने स्कूल आ रहे हैं, जिन्हें सोशल डिस्टेसिंग के साथ अलग-अलग बैंच पर बैठाया जा रहा है ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

शिक्षा मंत्री के गृह जिले यमुनानगर में नहीं खुले स्कूल, नोटिफिकेशन का इंतजार

जब इस बारे में स्कूल के प्रचार्य राजेंद्र से बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्कूल में आने वाले टीचर्स और बच्चों को केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा गया है और बच्चों को ये भी कहा गया है कि वो अपने अभिभावकों की परमिशन लेकर ही स्कूल में आए. साथ ही उन्होंने ये भी साफ किया कि अभी सिर्फ बच्चे डाउट क्लीयर करने ही स्कूल आ रहे हैं.

वहीं डीडीईओ शिव धीमान की मानें तो छठी से स्कूल खोलने की गाइडलाइन केंद्र की ओर से जारी की गई है, लेकिन हरियाणा सरकार ने इसे लेकर कोई आदेश जारी नहीं किए हैं. स्कूल रेगुलर खोलने के लिए सरकार के आदेश का इंतजार किया जा रहा है. आदेश आते ही स्कूल रेगुलर खोल दिए जाएंगे.

ये भी पढ़िए: रोहतक में 7 महीने बाद खुले स्कूल, बच्चे दिखे उत्साहित

प्रदेश के शिक्षा मंत्री खुद 15 अक्टूबर से छठी कक्षा से स्कूल रेगुलर खोलने की बात कह चुके हैं. साथ ही हरियाणा के कई जिलों में स्कूल भी खुल गए हैं, लेकिन शिक्षा मंत्री का गृह जिला यमुनानगर अब भी सरकार के लिखित आदेश का इंतजार कर रहा है.

यमुनानगर: केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद हरियाणा में 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने के निर्देश जारी किए गए थे. कई जिलों में छठी से बारहवीं तक के रेगुलर स्कूल खुल भी चुके हैं, लेकिन शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर के गृह जिले यमुनानगर में स्कूल खोलने के लिए अब भी आदेशों का इंतजार किया जा रहा है. ईटीवी भारत की टीम छछरौली के सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंची. जहां नवीं से बारहवीं तक के सिर्फ 50 बच्चे ही टीचर से डाउट क्लीयर करने स्कूल आए थे.

स्कूल के टीचर अशोक कुमार ने बताया कि फिलहाल नौवी से 12वीं तक के बच्चे अपने डाउट क्लीयर करने स्कूल आ रहे हैं, जिन्हें सोशल डिस्टेसिंग के साथ अलग-अलग बैंच पर बैठाया जा रहा है ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

शिक्षा मंत्री के गृह जिले यमुनानगर में नहीं खुले स्कूल, नोटिफिकेशन का इंतजार

जब इस बारे में स्कूल के प्रचार्य राजेंद्र से बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्कूल में आने वाले टीचर्स और बच्चों को केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा गया है और बच्चों को ये भी कहा गया है कि वो अपने अभिभावकों की परमिशन लेकर ही स्कूल में आए. साथ ही उन्होंने ये भी साफ किया कि अभी सिर्फ बच्चे डाउट क्लीयर करने ही स्कूल आ रहे हैं.

वहीं डीडीईओ शिव धीमान की मानें तो छठी से स्कूल खोलने की गाइडलाइन केंद्र की ओर से जारी की गई है, लेकिन हरियाणा सरकार ने इसे लेकर कोई आदेश जारी नहीं किए हैं. स्कूल रेगुलर खोलने के लिए सरकार के आदेश का इंतजार किया जा रहा है. आदेश आते ही स्कूल रेगुलर खोल दिए जाएंगे.

ये भी पढ़िए: रोहतक में 7 महीने बाद खुले स्कूल, बच्चे दिखे उत्साहित

प्रदेश के शिक्षा मंत्री खुद 15 अक्टूबर से छठी कक्षा से स्कूल रेगुलर खोलने की बात कह चुके हैं. साथ ही हरियाणा के कई जिलों में स्कूल भी खुल गए हैं, लेकिन शिक्षा मंत्री का गृह जिला यमुनानगर अब भी सरकार के लिखित आदेश का इंतजार कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.