ETV Bharat / state

रतन लाल कटारिया का कांग्रेस पर तंज, 'झूठों को तो झूठे ही नजर आते हैं' - कांग्रेस

रतन लाल कटारिया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कटारिया ने कहा कि कांग्रेस का राष्ट्र के प्रति कोई विज़न नहीं है. सिर्फ मोदी को गाली देने के अलावा उनके पास कोई एजेंडा नहीं है.

रतन लाल कटारिया
author img

By

Published : Apr 8, 2019, 10:19 PM IST

यमुनानगर: सांसद रतन लाल कटारिया ने बीजेपी के संकल्प पत्र को भारत के चौमुखी विकास और भारत को दुनिया में सिरमोर राष्ट्र बनाने वाला घोषणा पत्र बताया है. कटारिया ने कहा कि जल्द ही राम मंदिर बनने का समय निकट है.

रतन लाल कटारिया

साथ ही रतन लाल कटारिया ने कांगेस पर जमकर निशाना साधा. भाजपा के संकल्प पत्र को कांग्रेस द्वारा झूठा बताने पर रतन लाल कटारिया ने कहा कि झूठों को तो झूठे ही नजर आते हैं. कांग्रेस जैसी झूठी पार्टी सारे देश के अंदर नहीं है.

राहुल गांधी जी और उनकी ब्रिगेड दो ट्रक सुबह झूठ के लेकर चलते हैं और बांटते चले जाते हैं. ना कोई नीति है और ना ही कोई नीयत है. ना कोई प्रोग्राम है और ना ही कोई राष्ट्र के प्रति विजन है. सिर्फ भागो, गालियां दो, मोदी जी को गालियां देने के सिवा उनके पास कोई एजेंडा नहीं है.

यमुनानगर: सांसद रतन लाल कटारिया ने बीजेपी के संकल्प पत्र को भारत के चौमुखी विकास और भारत को दुनिया में सिरमोर राष्ट्र बनाने वाला घोषणा पत्र बताया है. कटारिया ने कहा कि जल्द ही राम मंदिर बनने का समय निकट है.

रतन लाल कटारिया

साथ ही रतन लाल कटारिया ने कांगेस पर जमकर निशाना साधा. भाजपा के संकल्प पत्र को कांग्रेस द्वारा झूठा बताने पर रतन लाल कटारिया ने कहा कि झूठों को तो झूठे ही नजर आते हैं. कांग्रेस जैसी झूठी पार्टी सारे देश के अंदर नहीं है.

राहुल गांधी जी और उनकी ब्रिगेड दो ट्रक सुबह झूठ के लेकर चलते हैं और बांटते चले जाते हैं. ना कोई नीति है और ना ही कोई नीयत है. ना कोई प्रोग्राम है और ना ही कोई राष्ट्र के प्रति विजन है. सिर्फ भागो, गालियां दो, मोदी जी को गालियां देने के सिवा उनके पास कोई एजेंडा नहीं है.



SLUG.             KATARIYA@BJP SANKALAP PATR
REPORTER.     RAJNI SONI
LOCATION.      YAMUNANAGAR
FEED BY.           WETRANSFER

TOTAL FILES.     04


Download link 
https://we.tl/t-YLxWqHHdDq
4 files 
KATARIYA@BJP SANKALAP PATR 04.wmv 
KATARIYA@BJP SANKALAP PATR 02.wmv 
KATARIYA@BJP SANKALAP PATR 03.wmv 
KATARIYA@BJP SANKALAP PATR 01.wmv 




एंकर बीजेपी के आज जारी हुए घोषणा पत्र पर सांसद रत्न लाल कटारिया ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे भारत के चौमुखी विकास और भारत को दुनिया मे एक सिरमोर राष्ट्र बनाने वाला घोषणा पत्र बताया है।वही कटारिया ने कहा कि जल्द ही राम मंदिर बनेगा समय निकट है।वही कटारिया ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधते हुए जमकर जुबानी प्रहार किया।वही धारा 370 हटाये जाने को लेकर कटारिया ने कहा कि हम एक ऐसे अवसर की तलाश में है जल्द ही सारे राष्ट्र ओर सभी दलों को साथ लेकर कोई निर्णय लिया जा सकता है ये बेहद गम्भीर मुद्दा है।

वीओ रत्न लाल कटारिया ने आज जारी हुए बीजेपी के  घोषणा पत्र पर बोलते हुए कहा कि घोषण पत्र भारतीय जनता पार्टी ने भारत के चहुंमुखी विकास के लिए भारत को दुनिया का एक सिरमौर राष्ट्र बनाने के लिए आज अपना बहुत ही बेहतरीन घोषणा पत्र जारी किया है ।जिसके अंतर्गत 100 लाख करोड़ रूपया भारत की इंफ्रास्ट्रक्चर को खड़ा करने के लिए जिस का संकल्प लिया गया है। भारत की एमएससीआई को बढ़ावा देने के लिए एक एक के बाद एक क्रांतिकारी कदम उठाने का निर्णय उसके अंदर लिया गया है। किसानों के लिए उनकी आय को दोगुना करने के लिए पिछली बार भी बजट में प्रावधान किए हैं उनको ₹6हज़ार दिया है ।लेकिन अब जो खेती-बाड़ी मजदूर है उसको भी 6 हज़ार देने का संकल्प लिया है भारत के जितने भी रेल कनेक्टिविटी है एयर कनेक्टिविटी है और रोड कनेक्टिविटी है उसके अंदर भी बजट के अंदर बहुत प्रावधान किए गए हैं ।क्योंकि चारो मिलकर किसी राष्ट्र को महान राष्ट्र बनाती हैं ।इसी तरह से डिफेंस के क्षेत्र में भारत को स्वावलंबी बनाने के लिए अपने दुश्मनों के दांत खट्टे करने के लिए घोषणा पत्र के अंदर राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बहुत जबरदस्त बातें कही गई है। आतंकवाद के ऊपर किस प्रकार से प्रहार करने का संकल्प लिया गया है कोई भी दुश्मन भारत के पर बुरी नजर से ना देख सके।


बाइट रत्न लाल कटारिया फ़ाइल नंबर 1



 वीओ घोषणापत्र में एक बार फिर से राम मंदिर बनाने का निर्माण करने के सवाल  पर रतन लाल कटारिया ने कहा कि देखिए राम मंदिर वह हमारा एक संकल्प है उसे वक्त आने पर हम पूरा करेंगे और मैं तो राम भक्त हूं मैं तो जब जब भी आंदोलन चला है बढ़-चढ़कर अपने बच्चों सहित वहां पर जाकर अयोध्या में भाग लेकर आया ।वही राम मंदिर बनने का वक्त कब आएगा इस पर कटारिया ने कहा कि मेरे ख्याल से बहुत जल्दी आएगा वह समय निकट है राम मंदिर बनने का।

बाइट रत्न लाल कटारिया फ़ाइल नंबर 2

वीओ धारा 370 हटाए जाने के सवाल पर रतन लाल कटारिया ने देखिये   पंडित नेहरू ने कहा था की घिस्ते घिस्ते अपने आप घिस जाएगी ।लेकिन आज तक वह हटी नहीं है भारतीय जनता पार्टी उसके बारे में गंभीर है और किसी अवसर कि हम तलाश में हैं सारे राष्ट्र को और सभी दलों को साथ में लेकर कोई ऐसा निर्णय ले सकते हैं।


बाइट रत्न लाल कटारिया फाइल नंबर 3


वीओ बीजेपी के घोषणा पत्र को कांग्रेस झूठ का घोषणा पत्र बता रही है ।इस पर रतन लाल कटारिया ने कहा कि देखिए की झूठों को तो झूठे ही नजर आते हैं कांग्रेस जैसी झूठी पार्टी सारे देश के अंदर नहीं है राहुल गांधी जी और उसकी जो ब्रिगेड है दो ट्रक सुबह झूठ के लेकर चलते हैं और बांटते चले जाते हैं ना कोई नीति है ना नियत है ना कोई प्रोग्राम है ना कोई राष्ट्र के प्रति विजन है और सिर्फ भागो गालियां दो और भागो मोदी जी को गालियां देने के सिवा उनके पास कोई एजेंडा नहीं है।

बाइट रत्न लाल कटारिया फाइल नंबर 4

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.