यमुनानगर: जिले के जठलाना पुलिस थाने में मंगलवार को दुष्कर्म पीड़िता ने जहरीला पदार्थ निगल लिया. परिजन युवती को थाने से बाइक पर अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई. आरोप है कि जहर खाने के बाद तड़प रही पीड़िता को पुलिस अस्पताल लेकर नहीं गई.
परिजनों ने किया हंगामा
पीड़िता की मौत से आहत परिजनों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. देखते ही देखते पुलिस की कई टीमें और डीएसपी मौके पर पहुंचे. डीएसपी हेडक्वार्टर सुभाष चंद्र ने लोगों को शांत कर उनसे शिकायत मांगी और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
क्या है मामला?
पीड़िता के चाचा ने बताया कि एक युवक मेरी भतीजी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था, पर कुछ महीने अपने साथ रखने के बाद उसने हमारी भतीजी को छोड़ दिया. पीड़िता का आरोप था कि युवक उसको कई जगहों पर ले गया. जहां पर शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. वो जब भी उसे शादी के लिए कहती तो वो हर बार टालमटोल करने लगता. 25 जुलाई को युवक उसे गांव के पास छोड़ कर फरार हो गया. जिसके बाद युवती ने इंसाफ के लिए थाना जठलाना में शिकायत दी थी, पर कई दिन बीत जाने के बाद भी जब युवती को इंसाफ नहीं मिला तो आहत होकर उसने जहर खा लिया.
पुलिस पर पीड़िता को प्रताड़ित करने का आरोप
पुलिस पर आरोप है कि बार-बार पीड़िता को पुलिस थाने में बुलाया गया. जहां पीड़िता का पक्ष जानने की बजाय उस को प्रताड़ित किया गया, जिससे आहत होकर पीड़िता ने जहर निगल लिया. परिजनों ने पुलिस पर भी कार्रवाई की मांग की है. डीएसपी हेडक्वार्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा.