ETV Bharat / state

यमुनानगर: सोशल मीडिया पर दोस्ती कर युवती से रेप, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 3, 2021, 2:17 PM IST

यमुनानगर में एक युवती के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती कर शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पुणे से गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी.

facebook crime yamunanagar
शादी का झांसा देकर युवती से रेप

यमुनानगर: जिले में एक युवती के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. यमुनानगर महिला थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें 29 दिसंबर को थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी.

युवती ने बताया कि उसकी सोशल मीडिया के जरिए एक युवक से दोस्ती हुई थी. युवक ने उसको शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. उसके बाद शातिर तरीके से उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करते हुए उससे डेढ़ लाख रुपए भी ठग लिए.

शादी का झांसा देकर युवती से रेप

जिसके बाद युवती ने थाने में जाकर युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया और पुलिस अपनी टीम के साथ पुणे उसके कंपनी पहुंची, जहां आरोपी काम करता था. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर यमुनानगर लाई और कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे 4 दिन के रिमांड में रखा गया.

ये भी पढ़े : हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 56 एचसीएस अधिकारियों का तबादला

महिला थाना प्रभारी ने जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि खासकर महिलाएं और युवतियां सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से बात ना करें क्योंकि अक्सर अंजान लोगों से बातचीत के बाद ही ऐसी घटनाएं सामने आती हैं. वहीं उन्होंने कहा कि फिलहाल आरोपी रिमांड पर है और उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.

यमुनानगर: जिले में एक युवती के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. यमुनानगर महिला थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें 29 दिसंबर को थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी.

युवती ने बताया कि उसकी सोशल मीडिया के जरिए एक युवक से दोस्ती हुई थी. युवक ने उसको शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. उसके बाद शातिर तरीके से उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करते हुए उससे डेढ़ लाख रुपए भी ठग लिए.

शादी का झांसा देकर युवती से रेप

जिसके बाद युवती ने थाने में जाकर युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया और पुलिस अपनी टीम के साथ पुणे उसके कंपनी पहुंची, जहां आरोपी काम करता था. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर यमुनानगर लाई और कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे 4 दिन के रिमांड में रखा गया.

ये भी पढ़े : हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 56 एचसीएस अधिकारियों का तबादला

महिला थाना प्रभारी ने जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि खासकर महिलाएं और युवतियां सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से बात ना करें क्योंकि अक्सर अंजान लोगों से बातचीत के बाद ही ऐसी घटनाएं सामने आती हैं. वहीं उन्होंने कहा कि फिलहाल आरोपी रिमांड पर है और उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.