ETV Bharat / state

रामपाल को अंबाला से मिला टिकट, कहा- इनेलो गरीबों को बढ़ाती है आगे

इनेलो ने लोकसभा चुनाव केलिए 6 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. पार्टी ने अंबाला से रामपाल को टिकट दिया है.

अंबाला से रामपाल को टिकट
author img

By

Published : Apr 17, 2019, 5:58 PM IST

यमुनानगर: इनेलो नेता अभय चौटाला और प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने बुधवार को चंडीगढ़ में प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. इसी कड़ी में यमुनानगर से वार्ड-12 के पूर्व पार्षद व पूर्व डिप्टी मेयर रामपाल को अम्बाला लोकसभा से टिकट मिला है.

क्लिक कर देखें वीडियो

'गरीबों को आगे बढ़ाती है इनेलो'
रामपाल का कहना है कि इनेलो एक ऐसी पार्टी है, जो गरीब आदमी को पार्टी में जगह देकर उसे आगे बढ़ाते हैं. पैनल में नाम आने से समाज मे बहुत ही खुशी है. वहीं रामपाल ने कहा कि अपनी पार्टी का चुनाव प्रचार यमुनानगर से शुरू करेंगे.

रामपाल का राजनीतिक सफर

  • 1987-87 में रामपाल राजनीति में आए
  • 1994 में MC का पहला चुनाव जीता
  • साल 2000 में पत्नी पार्षद रही
  • 2005 से रामपाल लगातार पार्षद बने रहे
  • साल 2013 में रामपाल निगम के डिप्टी मेयर पद पर रहे
  • साल 2016 में इनेलो ने SC सेल के जिला प्रधान का कार्यभार सौंपा

यमुनानगर: इनेलो नेता अभय चौटाला और प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने बुधवार को चंडीगढ़ में प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. इसी कड़ी में यमुनानगर से वार्ड-12 के पूर्व पार्षद व पूर्व डिप्टी मेयर रामपाल को अम्बाला लोकसभा से टिकट मिला है.

क्लिक कर देखें वीडियो

'गरीबों को आगे बढ़ाती है इनेलो'
रामपाल का कहना है कि इनेलो एक ऐसी पार्टी है, जो गरीब आदमी को पार्टी में जगह देकर उसे आगे बढ़ाते हैं. पैनल में नाम आने से समाज मे बहुत ही खुशी है. वहीं रामपाल ने कहा कि अपनी पार्टी का चुनाव प्रचार यमुनानगर से शुरू करेंगे.

रामपाल का राजनीतिक सफर

  • 1987-87 में रामपाल राजनीति में आए
  • 1994 में MC का पहला चुनाव जीता
  • साल 2000 में पत्नी पार्षद रही
  • 2005 से रामपाल लगातार पार्षद बने रहे
  • साल 2013 में रामपाल निगम के डिप्टी मेयर पद पर रहे
  • साल 2016 में इनेलो ने SC सेल के जिला प्रधान का कार्यभार सौंपा
Slug :  INLD RAMPAL TICKET
REPORTER RAJNI SONI


Download link 
https://we.tl/t-bA2NWSN63w
2 files 
INLD RAM PAL YNR02.wmv 
INLD RAM PAL YNR01.wmv 
एंकर -- यमुनानगर से वार्ड 12 के पूर्व पार्षद व पूर्व डिप्टी मेयर राम पाल को अम्बाला लोकसभा से मिला इनेलो का टिकट , रामपाल ने 1986- 87 में राजनीति में अपना कदम रखा , स्वर्गीय राजेश शर्मा , दिलबाग सिंग व अभय चौटाला ने राजनीति में प्रवेश करवया, 1994 में MC का पहला चुनाव जीता 2000 में पत्नी पार्षद रही, 2005 से लगातार पार्षद बने रहे , 2013 में निगम के डिप्टी मेयर पद पर रहे , 2016 में इनेलो पार्टी  ने SC सेल का जिला प्रधान का कार्य सौपा, जो बखूबी निभा रहा हूं, इनेलो पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो गरीब आदमी को पार्टी में जगह देकर उसे आगे बढ़ाते हैं, पैनल में नाम आने से समाज मे बहुत ही खुशी है, वंही रामपाल ने कहा कि अपनी पार्टी का चुनाव प्रचार यमुनानगर से शुरू करेंगे, बाकी जैसा पार्टी का आदेश होगा ।

बाईट -- राम पाल अम्बाला लोकसभा प्रत्याशी फ़ाइल न 01
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.