यमुनानगरः चुनाव को लेकर भले ही नेता जनता को लुभाने के लिए लाख वादे करते हों लेकिन जमीनी स्तर पर सच्चाई तो कुछ और ही है. यमुनानगर के रादौर विधानसभा क्षेत्र की जनता आज भी पानी की समस्या से जूझ रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि उनके वॉर्ड में पेयजल सप्लाई की व्यवस्था ही चरमराई हुई है. जिसके चलते शनिवार को ग्रामीण एसडीएम कार्यालय में अपनी शिकायत देने पहुंचे.
एसडीएम कार्यालय पहुंचे ग्रामीण
रादौर के छोटाबांस गांव के वॉर्ड नंबर 3 के लोग पेयजल सप्लाई व्यवस्था कम होने से खफा होकर अपनी शिकायत लेकर एसडीएम कार्यालय में मौजूद थे. इस दौरान एसडीएम के कार्यालय में मौजूद न होने के बाद वॉर्ड वासियों ने अपनी शिकायत एसडीएम के रीडर को सौंपी.
'अधिकारी कर रहे हैं अनदेखी'
रादौर एसडीएम कार्यालय में शिकायत लेकर पंहुचे छोटाबांस गांव के लोगों का कहना है कि उनके वॉर्ड में पिछले कई महीने से पेयजल की सप्लाई काफी कम की जा रही है. जिससे उनके दैनिक जीवन की जरूरत भी पूरी नहीं हो पा रही है. पेयजल की किल्लत की शिकायत उन्होंने सम्बंधित विभाग के पास भी कई बार की लेकिन उनकी समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिसके चलते शनिवार को मजबूरन उन्हें एसडीएम साहब के पास शिकायत लेकर पंहुचना पड़ा है.
चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार को चेतावनी भी दी. उनका कहना है कि अगर उनकी समस्याओं का जल्द कोई निपटान नहीं किया गया तो आगामी विधानसभा चुनाव का वो बहिष्कार करेंगे. वहीं जब इस समस्या बारे जलापूर्ति विभाग के जेई रामेश्वर कुमार से बात की कई तो उन्होंने कहा कि उनके पास उच्चाधिकारियों का आदेश है. जिसके मुताबिक सुबह और शाम को सप्लाई कम करनी है. उन्होंने बताया कि अभी तक उनके पास कोई शिकायत नहीं आई थी, अब ये समस्या उनके संज्ञान में आई है तो जल्द ही पेयजल आपूर्ति दुरुस्त कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः शहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर उठी चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम बदलने की मांग